फितले दांव में उलझकर सेमीफाइनल मुकाबला हारे बजरंग पूनिया, कल कांस्य पर लगाएंगे दांव


विहान हिंदुस्तान न्यूज
टोक्यों ओलिंपिक के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मुकाबले में भारत के बजरंग पूनिया को तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी एलियेव से मात खाना पड़ गई। सुबह प्री-क्वार्टर फाइन व फिर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बजरंग से भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन से फंस गया था हालांकि बजरंग ने काफी प्रयास किए लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके। अब कल कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला होगा।
कुश्ती की शुरुआत में अजरबैजान के पहलवान ने अंक बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी। 2-1 से बढ़त बनाने वाले एलियेव ने बजरंग के उस पैर को पकड़ने के प्रयास शुरू से किए जिसमें उन्हें चोट लगी थी। इसमें उन्हें एक बार सफलता भी मिली जिससे कुछ अंक बनाने में वे कामयाब रहे। बजरंग को एलियेव ने फितले दांव में उलझाकर चार पाइंट हासिल कर मुकाबले पर अपनी पकड़ जमा ली थी। आपको बता दे फितले दांव में ओलिंपिक पदक विजेता भारत के योगेश्वरदत्त की महारत हासिल है जिनके शिष्य बजरंग को यहां इसी दांव से मात खाना पड़ी। अंतिम समय में बजरंग ने काफी कोशिश भी की लेकिन शुरुआत में एलियेव की बढ़त मैच जीतने का कारण बन गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page