तालिबान ने गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से उतारा पवित्र ध्वज


विहान हिंदुस्तान न्यूज
अफगानिस्तान में जहां-जहां तालिबान राज शुरू हो गया है वहां-वहां अन्य धर्मस्थलों को हटाने का दौर शुरू हो गया है। वहां पक्तिया प्रांत में स्थित चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से तालिबान ने सिखों के पवित्र ध्वज निशान साहिब को उतरवा दिया है।
तालिबानों की इस करतूत को लेकर सिख समाज में काफी नाराजगी है। मिली जानकारी के अनुसार तालिबान ने गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से पवित्र ध्वज निशान साहिब को उतरवा दिया है। इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर श्री गुरु नानक देव भी गए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई से जुड़े नवीन कुमार ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमें ध्वज के स्थान से निशान साहिब हटा दिख रहा है। इसी गुरुद्वारे से बीते साल निदान सिंह सचदेवा नाम के शख्स को किडनैप कर लिया गया था। अब एक बार फिर से निशान साहिब उतारे जाने के चलते यह गुरुद्वारा चर्चा में है। निदान सिंह सचदेव को अफगान सरकार और समुदाय के बड़े नेताओं के प्रयासों के बाद तालिबान से 22 जून 2020 को रिहा कराया गया था। साल 2019 के मार्च माह में काबुल में एक आतंकी हमले में सिख समुदाय के 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिल स्टेट ने ली थी हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इस हमले के पीछे हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होना बताया था।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page