गुस्साएं कर्मचारियों ने साहब को कार से उतरवाया, फिर उनका वाहन लेकर पहुंचे जेडी से शिकायत करने


मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज
क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ. विजय अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों को परेशान करने के कई मामले आते हैं। वे तंज कसकर भी कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। हद तो तब हो गई जब एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने बेटे के इलाज के लिए खुद का जीपीएफ निकालने की बात कही तो उन्होंने उसे धुत्कार कर कमरे से जाने का आदेश दे डाला। साथ ही तंज कसा कि काम करते नहीं हो पैसे मांगने आ जाते हो। इस बात से नाराज कर्मचारी का गुस्सा फूट पड़ा जो अपने बेटे की बीमारी से भी परेशान थी।
गुस्साई मां जब बाहर निकली तो कर्मचारियों ने उनसे नाराजगी का कारण पूछा। जब कर्मचारी ने कारण बताया तो अन्य कर्मचारियों को भी गुस्सा आ गया। सभी कर्मचारी उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की परेशानी जानते थे। इस महिला कर्मचारी के बेटे की ओपन हार्ट सर्जरी होना थी जिससे उसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। बताया जाता है इसके बाद सारे कर्मचारी कैंपस में विरोध स्वरूप इकट्ठा हो गए। कुछ कर्मचारी डॉ. अग्रवाल द्वारा जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल से भी परेशान बताए जाए हैं। लोगों को इकट्ठा देखकर प्राचार्य अग्रवाल के पसीने छूट गए और वे घर जाने के लिए कार में सवार हो गए। एकाएक एक महिला कर्मचारी का पारा इतना बढ़ गया कि वह कार के सामने पत्थर लेकर खड़ी हो गई कि यदि कार आगे बढ़ी तो मेरा गुस्सा फूट पड़ेगा। कार से उतरकर डॉ. अग्रवाल अपने कैबिन में वापस चले गए। गुस्साएं कर्मचारी साहब की कार लेकर ही ज्वाइन डायरेक्टर डॉ. अशोक डागरिया के पास पहुंचे और प्राचार्य डॉ. अग्रवाल द्वारा की जाने वाली बदसलूकियों के बारे में बताया। कुछ कर्मचारियों का कहना है डॉ. अग्रवाल के कार्यकाल की जांच करवाई जाए तो ढेरों घपले सामने आएंगे। इस मामले की शिकायत जल्द ही जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को भी किए जाने की बात कर्मचारी कर रहे हैं।
जेडी ने मांगा स्पष्टीकरण
मिली जानकारी के अनुसार जेडी डॉ. अशोक डागरिया ने प्राचार्य डॉ. विजय अग्रवाल से इस मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जब पूरे मामले में डॉ. विजय अग्रवाल से बात की तो उनका कहना था मैं भोपाल में तीन दिन की ट्रेनिंग पर हूं इसलिए अभी बात नहीं कर सकता। जेडी के द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उनका कहना था अभी मैंने इस मामले में जवाब नहीं दिया है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page