गोल्डन ब्वॉय नीरज के इंतजार में एक दर्जन कंपनियां, दो अरब से ज्यादा के साइन कर सकते हैं विज्ञापन


विहान हिंदुस्तान न्यूज
भारत को ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में ओलिंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा संभवत: विज्ञापनों की दुनिया में भी नया कारनाम कर सकते हैं। टोक्यों ओलिंपिक से लौटकर टीम इंडिया सोमवार दोपहर में भारत पहुंचीं जहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। सबसे ज्यादा इंतजार गोल्डन ब्वॉय नीरज का ही रहा जिनके आते ही लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए टूट पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर ले जाकर वाहन में बैठाया।
ऐसा नहीं है कि नीरज के लिए सेल्फी खिंचवाने वाले ही इंतजार कर रहे थे बल्कि देश-विदेश की तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां भी उन्हें साइन करने के लिए उतावली बैठी हैं। ये सभी नीरज के हिंदुस्तान लौटने का इंतजार कर रही हैं ताकि उसके साथ अपने विज्ञापन साइन कर सके। बताया जा रहा है इन कंपनियों में सोया प्रोडेक्ट्स, मिल्क प्रोडक्ट्स, घी, तेल, फोर व्हीलर, मोबाइल आदि कंपनियां शामिल है। नीरज का इंतजार कई विज्ञापन एजेंसियां भी पलक-पावड़े बिछाकर इंतजार कर रही है ताकि उनके विज्ञापन संबंधित एजेंसियों के माध्यम से साइन हो। फिलहाल नीरज कितना पैसा विज्ञापन के लिए चार्ज करेंगे यह तो सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से कंपनियां उनके पीछे पड़ी हैं उससे दो अरब से ज्यादा के विज्ञापन साइन होने की संभावना जताई जा रही है। नीरज के पीछे इतनी कंपनियों का आना भी कारण रख रहा है। नीरज जहां रातोरात पूरे भारत की आंखों का तारा बन चुके हैं वहीं उनकी उम्र कम होने से उनकी फैन्स फालोइंग भी काफी रहने की उम्मीद है। उनका चेहरा मासूमियत से भरा होने से कंपनियों को उम्मीद है कि वे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित भी करेंगे। इसके अलावा उनकी फिटनेस को लेकर तो कोई संदेह दूर-दूर तक नहीं है। माना जा रहा है नीरज के आने से सबसे ज्यादा नुकसान शाहरूख खान और अक्षय कुमार को होने वाला है। एक बात यह भी है कि बॉलीवुड में भी कुछ ख्यात हस्तियां नीरज को फिल्म साइन कराने का प्रयास कर रही थी लेकिन नीरज ने फिलहाल अपने गेम पर ध्यान देने की बात कही है। माना जा रहा है जल्द ही उनके ऊपर कोई फिल्म भी बनाई जा सकती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page