धारा 370 हटने के बाद से अब तक दो बाहरी व्यक्तियों ने खरीदी जम्मू-कश्मीर में जमीन


विहान हिंदुस्तान न्यूज
नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए दो साल पहले हटा दी थी लेकिन राज्य के बाहरी लोगों ने वहां जमीन खरीदने के प्रति अभी तक ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। दो साल में अभी तक दो लोगों ने ही इस राज्य में संपत्ति खरीदी है। आपको बता दें इनमें से एक व्यक्ति की हत्या आतंकवादी कर चुके हैं।
जमीन खरीदने को लेकर सरकार ने आज संसद में जानकारी दी गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए ये जानकारी दी। उनका कहना है जमीन खरीदने में अब लोगों को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने जम्मू-कश्मीर व अन्य बाहरी राज्यों के लोगों से बात की तो उसमें एक मत सामना आया है। कई बाहरी राज्यों के लोग जमीन तो खरीदना चाहते हैं लेकिन आतंकवादी घटनाओं से वे अभी पैसा लगाना नहीं चाह रहे। पंजाब के एक व्यवसायी द्वारा श्रीनगर में संपत्ति खरीदने पर आतंकवादियों ने सिर्फ इसीलिए उनकी हत्या कर दी थी क्योंकि उन्होंने यहां संपत्ति खरीद ली थी। ऐसा नहीं है कि कश्मीर के लोग बाहरी लोगों को संपत्ति बेचना नहीं चाहते हैं। वे संपत्ति तो बेचना चाहते हैं लेकिन कश्मीर के कुछ रसूखदार उन्हें ये संपत्ति बाहरी लोगों को बेचने नहीं देना चाहते जिसके लिए वे हर तरह के तरीके अपना रहे हैं। कुछ आतंकी संगठनों को इन रसूखदार लोगों की ही शह है। ये रसूखदार चाहते हैं कि कश्मीर का व्यक्ति सिर्फ उन्हें ही संपत्ति बेचे ताकि वे ओने-पौने दाम में उसे खरीदकर मुनाफा कमा ले। यदि कश्मीर का व्यक्ति बाहरी व्यक्ति को संपत्ति बेचेगा तो उसे ज्यादा पैसा मिलेगा लेकिन ये रसूखदार ऐसा होने नहीं देना चाह रहे हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page