बाजार की बारीकी समझे, कान्फिडेंस रखें और बिजनेस में उतरे.. सफलता जरूर मिलेगी

Interior of fashion clothing store for women.


विजेता भटोरे, फैशन डिजाइनर

कुछ साल पहले एक दिन जब मैं क्लास ले रही थी तो स्टूडेंट्स से भविष्य की प्लानिंग को लेकर मैंने बात की। सितंबर का महीना था जिसमें हम ये बात कर रहे थे। बात का मुख्य बिंदु नौकरी या बिजनेस में से क्या करोगे..इस पर था। मुझे आश्चर्य इस बात पर हुआ कि सभी स्टूडेंट्स नौकरी करना चाह रहे थे। जब बिजनेस में रूचि न होने का कारण मैंने पूछा तो किसी ने कहा बिजनेस समझ नहीं आता क्या करे, कैसे करें ? किसी ने कहा कॉन्फिडेंस नहीं है, लेकिन ज्यादातर जवाब बिजनेस में होने वाली रिस्क को लेकर थे।

विजेता भटोरे, फैशन डिजाइनर


स्टूडेंट्स की बाते सुनकर मेरे दिमाग में एक विचार आया और मैंने सभी स्टूडेंट्स को एक असाइनमेंट के तौर पर एक टारगेट दे दिया। अगस्त-सितंबर से ही भारत में त्योहारों का मौसम आ जाता है। लगातार एक के बाद एक कई छोटे-बड़े त्योहार लगभग दिसंबर-जनवरी तक चलते रहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने स्टूडेंट्स को कहा की इस बार वे सभी फेस्टिवल टाइम का बेस्ट यूज करते हुए अपने टेलेंट का उपयोग करें। ..और कम से कम 1000 रुपये कमा कर दिखाए। सभी को ये टास्क काफी अच्छा और मजेदार लगा। सभी ने टास्क को एक्सेप्ट किया और काम पर लग गए।
जब समय सीमा समाप्त हुई तो काफी अच्छे और अलग-अलग परिणाम सामने थे। इनमें से एक स्टूडेंट थी आरती, जो कस्टमर्स के लिए थोड़ा पहले से काम कर रही थी उसने तो कमाल ही कर दिया। उसने एक हजार रुपये नहीं बल्कि 13000 रुपये कमाए। एक फेस्टिव सीजन में जो की सभी के लिए एक मिसाल था। उस सेमेस्टर के कुछ स्टूडेंटस ने बाद में बुटीक स्टार्ट किये और काफी अच्छे से वे काम कर रहे हैं। आरती तो पहले से ही बिजनेस को समझकर काम कर ही रही थी पर बाद में उसका काम और भी बढ़ गया।
किसी भी देश की उन्नति और उसकी आर्थिक स्थिति का पता उस देश में चल रहे सफलतम व्यापार एवं उद्योगों से लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है की व्यापार एवं उद्योग देश की उन्नति का आधार होते हैं। इन सबके लिए ये आवश्यक है की उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाया जाए और सफलतापूर्वक उनका संचालन किया जाए ताकि देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सके। देश को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उस देश के नौजवानो के कंधो पर होती है। अगर इसके लिए वे जागृत हैं तो फिर कोई भी उस देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।
एक सामान्य धारणा के अनुसार लोग उद्योगों की अपेक्षा नौकरी में अधिक रूचि रखते हैं। इसका कारण बताते हुए उनका ये तर्क होता है की उद्योगों में जोखिम ज्यादा होने के कारण वे नौकरी को प्राथमिकता देते हैं। इस तरह की सोच उद्योगों के विस्तार में बाधक होती हैं। अत: नौजवानो और विद्यार्थियो को न सिर्फ उद्योगों के महत्व को समझना चाहिए बल्कि उन्हें बढ़ाने में अपना सहयोग देना चाहिए। विशेषकर तकनीकी शिक्षा से जुड़े और डिजाइन के विद्यार्थियों से ये अधिक अपेक्षित है की वे अपना योगदान उद्योगों को बढ़ाने में दे और स्वयं के विकास के साथ देश का विकास भी संभव करें। अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां इस तरह के निवेश और जाग्रति की आवश्यकता हैं।
जब भी बिजनेस की बात आती है तो विद्यार्थियों का ज्यादातर ये सवाल होता है की क्या करे? उनके इस सवाल और मार्गदर्शन के लिए फैशन फील्ड से संबंधित कुछ व्यवसायिक सुझाव दिए जा रहे हैं जिन्हें वे अकेले या समूह में रूचि के अनुसार कर सकते हैं।
टेक्सटाइल डिजाइनर, वस्त्र निर्माता, टेक्सटाइल टेस्टिंग लैब आनर, टेक्सटाइल रिटेल स्टोर, फैब्रिक गारमेंट रंगाई यूनिट, फैब्रिक गारमेंट प्रिंटिंग यूनिट, फैब्रिक गारमेंट एम्ब्रायडरी यूनिट, वस्त्र डिजाइनर, बुटीक स्टूडियो के मालिक, संबद्ध सिलाई सेवाएं, सिलाई सेवाएं, बैग डिजाइनर, बैग निर्माता, बैग रिटेल आउटलेट, फुटवियर डिजाइनर, फुटवियर निर्माता, फुटवियर रिटेल आउटलेट, सहायक उपकरण डिजाइनर, सहायक उपकरण निर्माता, एक्सेसरीज रिटेल आउटलेट, फुटवियर शॉप, प्रसाधन सामग्री (कॉस्मेटिक/मेकअप) शॉप, एक्सेसरीज रिटेल आउटलेट, ज्वैलरी डिजाइनर, ज्वैलरी निर्माता, ज्वैलरी रिटेल आउटलेट, स्टाइलिस्ट, डिजाइन उद्योग में उपयोगी सामग्री के थोक व्यापारी/खुदरा विक्रेता में से किसी एक के लिए जॉब वर्क पर काम किया जा सकता है।

इन सभी विषयों के लिए कई कॉलेज एवं संस्थान है जो भारत या अन्य देशों में उपलब्ध है। इनकी अलग-अलग समय सीमा तथा अलग-अलग विषय सामग्री होती हैं जिसमें से आवश्यकता तथा रूचि अनुसार चयन किया जा सकता हैं। बिजनेस को लेकर घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। जरूरत है तो उस बिजनेस के विषय में आवश्यक जानकारी, थोड़ी हिम्मत और समझदारी एवं संयमपूर्ण निर्णयों की। लेकिन आप बिजनेस की बारीकी समझे, कान्फिडेंस बनाकर रखें और कुछ धैर्य भी रखेंगे, सफलता आपको जरूर मिलेगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page