चमश्दीद सहेली ने बताया – कार में फंसी अंजलि चिल्ला रही थी लेकिन युवको ने उसे निकाला नहीं, 12 किमी तक ले गए

विहान हिंदुस्तान न्यूज

दिल्ली में 31 दिसंबर व 1 जनवरी की दरमियानी रात हुई अंजलि की मौत को लेकर चमश्दीद निधि से पुलिस ने पूछताछ की। निधि ने मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी। मीडिया से बात करते हुए निधि ने बताया कि जब कार में अंजलि फंस गई तो कार में बैठे युवकों को इसकी जानकारी थी। पहले तो उन्होंने कार को कुछ आगे-पीछे किया ताकि अंजलि निकल जाए लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो कार चालक ने वाहन आगे बढ़ा लिया। कार में फंसी अंजलि चिल्लाती रही लेकिन कार में बैठे युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी। आपको बता दे अंजलि को कार में फंसा रहने दिया गया और करीब 12 किलोमीटर तक उसे इसी हालत में ले गए जिससे न सिर्फ उसके कपड़े पूरे फट गए थे बल्कि चमड़ी भी जगह-जगह से कट गई थी।

निधि वहीं युवती है जो अंजलि की दोस्त थी। निधि ने बताया कि उसकी अंजलि से करीब 15 दिन पहले ही मुलाकात हुई थी। 31 दिसंबर को अंजलि ने ही पार्टी में उसे ले जाने के लिए कहा था। निधि की माने तो अंजलि ने पार्टी में काफी शराब पी ली थी और उससे ठीक से खड़े होते हुए भी नहीं बन रहा था। उसका पार्टी में उसके बायफ्रेंड से विवाद भी हो गया था जिसका गुस्सा अंजलि को था। निधि ने बताया कि उसका और अंजलि का विवाद हुआ था लेकिन यह विवाद स्कूटी चलाने को लेकर हुआ था। अंजलि चाहती थी कि वह स्कूटी चलाए क्योंकि वह उसकी गाड़ी है। निधि का कहना था वह इसलिए स्कूटी चलाना चाह रही थी क्योंकि अंजलि के द्वारा वाहन चलाने से एक्सीडेंट का खतरा था। निधि की माने तो एक ट्रक से टकराते-टकराते ये दोनों बच गए थे। उसका कहना है पीछे से उसने हाथ आगे करके स्कूटी के ब्रेक लगाए। होटल से रात 2 बजे निकलने के समय पहले स्कूटी निधि चला रही थी लेकिन बाद में अंजलि ने स्कूटी ले ली थी।

मैं घबरा गई थी इसलिए पुलिस में नहीं गई, अंज​लि का रेप नहीं हुआ

निधि ने बताया कि अंजलि और वह दोनों जब जा रहे थे तब कार सामने से आई। एकाएक कार से टकराने से मैं (निधि) साइड में गिर गई जबकि अंजलि कार के आगे के टायर में उलझ गई। अंजलि ने चिल्लाया लेकिन कार में बैठे युवक उसे निकालने के बजाय कार चलाने लगे। पहले तो उन्होंने कार को आगे-पीछे किया लेकिन जब अंजलि उसमें से नहीं निकली तो उन्होंने कार तेज चलाना शुरू कर दी। निधि ने बताया यह हादसा था और अंजलि का रेप नहीं हुआ था। मैं इस हादसे से इतना घबरा गई थी कि पुलिस के पास नहीं गई। मैंने घर जाकर मेरी मम्मी को सब बात बताई। निधि का कहना है जब पुलिस ने मुझसे संपर्क किया तो मैंने सारी घटना उन्हें बता दी। वह चाहती है अंजलि के हत्यारों को कड़ी सजा मिले।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page