देश में न कोयले की कमी है और न ही होगा बिजली संकट – निर्मला सीतारमण


विहान हिंदुस्तान न्यूज


पिछले कुछ दिनों से यह खबरे प्रकाशित व प्रसारित हो रही है कि देश में बिजली संकट गहरा रहा है और कोयले की कमी से कई पावर प्लांट बंद होते जा रहे हैं। कुल मिलाकर कोई दो दिन तो कोई चार दिन का कोयला बताता रहा लेकिन जितने दिन का कोयला बताकर खबरे दिखाई या बताई गई उससे ज्यादा दिन आज हो गए हैं लेकिन बिजली का जो संकट बताया जा रहा था वह अभी तक जनता के सामने नहीं आया है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी स्पष्ट किया है कि भारत में न तो कोयले की कमी है और न ही बिजली का कोई संकट है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि हमारे पास सरप्लस बिजली है।


अमेरिका में सेंटर फॉर बिजनेस एंड गवर्नेट ने निर्मला से संवाद का एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें वित्त मंत्री से हार्वर्ड के एक प्रोफेसर ने सवाल किया कि क्या भारत में बिजली और कोयले की कमी के बारे में आ रही खबरें सच हैं? प्रोफेसर के इस सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसा कोई संकट नहीं है जिससे बिजली उत्पादन में बाधा आए। भारत अब एक पावर सरप्लस देश है। वित्त मंत्री ने कहा हम जोखिम को देखते हुए इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि भारत में कितनी ऊर्जा उपलब्ध है और इसमें कितना जीवाश्म ईंधन से है और कितना नवीकरणीय ऊर्जा से। हम ऐसे रास्ते तलाश रहे हैं जिससे रीन्यूएबल एनर्जी की ओर शिफ्ट किया जा सके। सीतारमण ने कहा कि दो दिन पहले बिजली मंत्री आर.के. सिंह भी आन रिकॉर्ड यह कह चुके हैं कि कोयले की कमी के बारे में निराधार खबरें चलाई जा रही है। यदि हम निर्मला सीतारमण के दावे को सही माने तो भारत में बिजली को लेकर डरने की जरूरत नहीं और दीपावली हैप्पी होने की पूरी उम्मीद बन रही है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page