इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के मामले में नीति आयोग ने गड़बड़ी वाले स्कूटर कंपनियों से वापस बुलाने को कहा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की खबरे लगातार चल रही है। ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटना घट चुकी है। मामला घरों में चर्चा से लेकर संसद तक में उठा। अब नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने संबंधित कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन स्कूटरों में गड़बड़ी आ रही है उसे कंपनियां वापस लें। अमिताभ कांत ने एक चैनल को बताया कि उन ईवी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स को स्वेच्छा से उन बैचेज को वापस बुलाना होंगे जिनमें आग लगने के मामले आए हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब समय आ गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों के मन में उसी तरह से भरोसा जगाएं जैसे ग्लोबल ऑटोमेकर्स फायर रिस्क के मामलों में स्वेच्छा से प्रभावित गाडि़यों को वापस बुलाकर करते हैं। उन्होंने कहा बैटरी सेल्स की मैन्यूफैक्चरिंग रेगुलेटेड नहीं है। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है। आपको बता दें हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने भी स्कूटरों में आग लगने के मामलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लोकसभा में 31 मार्च को कहा था कि यह बहुत गंभीर मसला है और हमने हर मामलों की फारेंसिक जांच के आदेश दिए हैं जिसकी रिपोर्ट 30 दिनों में देने को कहा है। आपको बता दें लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं ने जनता को चिंतित कर दिया था। कई बड़े बैनर वाले समाचार पत्र या न्यूज चैनल्स इन घटनाओं की जानकारी भी देने से बच रहे थे। इसके पीछे कारण इन कंपनियों द्वारा इन चैनल्स या समाचार पत्रों को विज्ञापन मिलना है। कुछ मीडिया संस्थान जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं और इस मामले को भी उन्होंने जनता के समक्ष रखा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page