बैंक का चमत्कार..दो छात्रों के खाते में आ गए 960 करोड़ रुपये


विहान हिंदुस्तान न्यूज


बैंक के चमत्कार को भी नमस्कार। ऐसा नमस्कार बिहार में कुछ लोग कर रहे हैं। कारण उनके बैंक खाते में भी कोई बड़ी राशि बैंककर्मी डाल दे। असल में दो छात्रों के बैंक अकाउंट में एकाएक 960 करोड़ रुपये जमा हो गए। एक छात्र के खाते में 900 करोड़ रुपये जबकि दूसरे के खाते में 60 करोड़ रुपये जमा हुए। बैंककर्मी खुद चौंक गए यह राशि आई कहां से है। इससे पहले एक अन्य व्यक्ति के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये जमा हो गए थे। भाईसाहब ने सोचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये में से कुछ पैसा डाल दिया है तो महाशय इसे चट कर गए।


यह मामला बिहार के कटिहार का है। यहां आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव के दो स्कूली बच्चों के एसबीआई में अकाउंट हैं। ये दोनों जब सीएसपी सेंटर पहुंचे और अपने खाते की जानकारी ली तो उसमें ढेरों पैसा जमा था। बैंककर्मी खुद हैरान रह गया कि इतना पैसा कैसे आया। जब उसने मैनेजर को बताया तो मैनेजर ने तुरंत ही भुगतान रोक दिया। इन बच्चों के खाते में इतना पैसा जमा देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह गए। कुछ तो खुद की पासबुक लेकर अपडेट कराने पहुंच गए, कहीं उनके खाते में भी कोई राशि चमत्कारिक रूप से जमा हो जाए। छात्र गुरुचंद के अकाउंट में 60 करोड़ रुपये तो असित कुमार के अकाउंट में 900 करोड़ रुपये जमा हैं। अब बैंक के अफसर यह जांच कर रहे हैं कि यह राशि आई कहां से है। इससे पहले खगरिया के एक व्यक्ति के खाते में बैंक ने साढ़े पांच लाख रुपये डाल दिए थे। इस शख्स ने पूरी राशि जब उड़ा दी तब बैंक को उसकी गलती का अहसास हुआ। वह जब इस महाशय के पास पहुंची तो उसने कहा यह पैसा तो मोदीजी ने डाला था। बैंक वालों ने कहा गलती से डल गया तो उसने कहा मैं क्या करूं, मैंने तो खर्च कर दिया। बैंक अधिकारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल इसके जेल में होने की सूचना है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page