यहां तो हर पोस्ट पर बच्चे को मिल जाते हैं दो लाख से साढ़े तीन लाख रुपये

नूह तवरेस


विहान हिंदुस्तान न्यूज


सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां तकरीबन हर व्यक्ति अपनी व बच्चों की पोस्ट डालता रहता है। कुछ प्लेटफॉर्म तो ऐसे हैं जहां इससे कमाई भी हो जाती है और लोगों ने इसे कमाई का जरिया भी बना रखा है। ऐसे ही इंस्टाग्राम पर बात करें तो यहां भी काफी पोस्ट डाली जाती है जिसमें कुछ लोग तो कमाई भी करते हैं।


बात यदि बच्चों की करें तो कुछ बच्चे ऐसे हैं जो प्रत्येक पोस्ट पर ही दो से साढ़े तीन लाख रुपये तक कमा लेते हैं। इनके फालोअर्स की संख्या ही लाखों में है जिसका इन्हें काफी फायदा होता है। कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो जन्म से ही कमाई कर रहे हैं। अब ये खुद इतने प्रोफेशनल प्लेयर हो चुके हैं कि वीडियो बनाने या फोटो खींचवाने में इन्हें ज्यादा तैयार नहीं करना पड़Þता है। हम आपको कुछ खास बच्चों के बारे में बता रहे हैं जिनकी उम्र 2 से 5 साल है और जो इंस्टाग्राम पर प्रत्येक पोस्ट से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

  • नूह तवरेस की यदि बात करें तो यह बच्चा जन्म से ही सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर छा गया है। इस बच्चे के 10 लाख फालोअर्स हैं। तवरेस लोकप्रिय इंस्टाग्राम बेबीज की लिस्ट में शीर्ष पर हैं। उसकी हर पोस्ट पर औसत 44 हजार से अधिक लाइक्स मिलती है। एक अनुमान के मुताबिक उसकी प्रत्येक पोस्ट से करीब साढ़े तीन लाख रुपये कमाई होती है।
  • बेबी मार्ले ग्रांट को सोशल मीडिया पर काफी हाईट मिली है। वे अपने अंकल के साथ वीडियो में आती हैं। मार्ले ग्रांट की हर पोस्ट पर औसतन डेढ़ लाख लाइक्स मिलते हैं। 10 लाख फालोअर्स वाली मार्ले ग्रांट को लगभग हर पोस्ट से करीब तीन लाख रुपये की कमाई होती है।
  • दो साल की हैल्स्टन ब्लैक फिशर का भी जवाब नहीं है। फिशर के छह लाख से अधिक फालोअर्स हैं। उनकी हर पोस्ट औसतन 50 हजार लाइक्स लेती है। यदि उसकी हर पोस्ट के आधार पर आमदनी देखें तो वह दो लाख रुपये प्रति पोस्ट के कमा लेती हैं।
  • अपनी प्यारी मुस्कान के लिए फेमस हेजल भी हजारों लाइक्स बटोर लेती है। हेजल के पांच लाख फालोअर्स हैं और वे अपनी हर पोस्ट पर 1.85 लाख रुपये तक कमा लेती है।
  • इंस्टाग्राम पर एक चर्चित नाम है फ्लाविया लुईस का। फ्लाविया के इंस्टाग्राम पर 257413 फालोअर्स हैं। वह लगभग अपनी हर पोस्ट से तकरीबन 86 हजार रुपये कमा लेती है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page