…तो आगे खाद्य तेल के दाम गिर सकते हैं

 विहान हिंदुस्तान न्यूज

खाद्य तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। बीते दो सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आने से घरेलू बाजार में भी इसके दाम घट रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि ​स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आगे खाद्य तेल और सस्ते हो सकते हैं। त्योहारी मांग के कारण दीवाली से पहले खाद्य तेल के दाम काफी चढ़ गए थे। हालांकि दीवाली बाद इनके दाम घटने की उम्मीद थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके दाम बढ़ने से हाल तक इनमें तेजी बनी हुई थी। 

बीते दो सप्ताह के दौरान सोयाबीन रिफाइंड तेल के दाम 135-140 रुपये से घटकर 125-130 रुपये, सरसों तेल के दाम 145-150 रुपये से घटकर 140-145 रुपये और सूरजमुखी तेल के दाम 155-160 रुपये से घटकर 145-150 रुपये  लीटर रह गए हैं। आयातित आरबीडी पामोलीन के दाम भी 108-110 रुपये से  घटकर  98-100 रुपये प्रति लीटर रह गए हैं।

सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों के दाम घटने से घरेलू बाजार में इनकी कीमतों में कमी आई है। बीते दो सप्ताह में खाद्य तेल 5 से 10 रुपये प्रति लीटर सस्ते हुए हैं। देश में भी सोयाबीन की आवक जोरों पर है और सरसों की बोआई भी बढ़ी है। इनका असर भी तेल के दाम पर दिखा है। 

व्यापारिक सूत्र कहते हैं कि पहले खाद्य तेल त्योहारी मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण महंगे हुए थे। अब ऐसा नहीं होने से ये सस्ते हो रहे हैं। बायोडीजल में कच्चे पाम तेल की मांग कमजोर पड़ी है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page