ओमिक्रॉन का नया रूप बीए-टू बूस्टर डोज को भी भेदने में सक्षम, कई गुना तेजी से पांव पसार रहा

विहान हिंदुस्तान न्यूज
कोरोना वायरस के लगातार आ रहे नए वैरिएंट्स से पूरी दुनिया में लोग हैरान और परेशान हैं। लोगों को अब समझ में ही नहीं आ रहा कि कोरोना वायरस से लोगों को किस तरह से और कब मुक्ति मिल सकेगी। एक नए अध्ययन में सामने आया है कि ओमिक्रॉन का नया रूप बीए-टू बेहद तेजी से फैलने वाला वायरस है। इसके बाद उन उम्मीदों को भी झटका लगा है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का अंत हो सकेगा, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। नए अध्ययन में जो बातें सामने आई हैं, वह कहीं ज्यादा डराने वाली हैं। स्टडी की अगर मानें तो यह ओमिक्रॉन से भी कहीं ज्यादा तेजी से फैलता है। यह हमारे लिए भी चिंता का सबब इसलिए बन गई है, क्योंकि यह तेजी से भारत में भी फैल रहा है।दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के बीए-वन सब वैरिएंट के हैं। अब इसका नया रूप बीए-टू कई देशों में पांव पसार रहा है। यह डेनमार्क के अलावा भारत, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, स्वीडन और नॉर्वे में फैल रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन पब्लिश हुई यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की स्टडी के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमण से उबर चुके लोगों में इतनी इम्यूनिटी नहीं बन रही, जो बाकी वेरिएंट से संक्रमण को बचा सके। रिसर्च के मुताबिक, संक्रमण के बाद पैदा होने वाली नेचुरल इम्यूनिटी वैक्सीन के बूस्टर डोज से पैदा होने वाली इम्यूनिटी की महज एक तिहाई है। यानी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही उम्मीद की किरण है। इसी तरह डेनमार्क में हुई एक अन्य स्टडी भी वैक्सीन की अहमियत को बता रही है। स्टडी के मुताबिक, ओमीक्रोन का सब वेरिएंट बीए-टू ओरिजिनल वेरिएंट के मुकाबले बहुत ही ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। हालांकि, जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वे संक्रमित होने पर बाकियों को आसानी से संक्रमित नहीं कर पाएंगे,लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे संक्रमित हुए तो अपने संपर्क में आने वाले लोगों को तेजी से संक्रमित करेंगे। इस स्टडी के मुताबिक बीए-टू न सिर्फ बहुत तेजी से फैलने वाला है बल्कि ये वैक्सीन से पैदा हुई इम्यूनिटी को आसानी से भेदने की भी क्षमता रखता है। ओमीक्रोन का ये लेटेस्ट वर्जन वैक्सीन लगवा चुके यहां तक कि बूस्टर डोज लगवा चुके लोगों को भी चपेट में ले सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page