शहर की बर्बादी का जिम्मेदार मैं….

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर शहर की छाप पूरे विश्व में अपने अलग ही अंदाज में पड़ती है। पहले तो यहां के लोगो का दिलखुश रहना और उसके साथ खान-पान से सभी का दिल जीतना इसकी पहचान रहा। कुछ सालों से इंदौर स्वच्छता में नंबर एक पर पहुंच गया है जो पिछले छह सालों से नंबर एक का ताज ओढ़े हुए है। इतना होने के बाद भी शहर के नागरिक किन्हीं कारणों से अपने शहर की बर्बादी पर चिंतित है। इस बर्बादी के पीछे कारण क्या है इसे लेकर 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे इंदौर प्रेस क्लब में एक परिसंवाद रखा गया है।

संस्था युवा पैगाम द्वारा आयोजित इस परिसंवाद में इंदौर के ही खाटी लोग अलग-अलग भूमिका में मंच पर आएंगे। कोई अफसर बनेगा तो कोई नेता, कोई पत्रकार होगा तो कोई नागरिक। संस्था युवा पैगाम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय शुक्ला होंगे जबकि विशेष अतिथि पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी करेंगे। विशेष संवाद में पत्रकार प्रतीक ​श्रीवास्तव, शिक्षक ​संगीता सिंघानिया, वकील मृणाल पंत, नेता सुमित मिश्रा, अफसर सुबोध खंडेलवाल, नागरिक प्रमोद कुमार द्विवेदी होंगे। परिसंवाद का संचालन संजीव गोते करेंगे। सभी वक्ताओं को 5 मिनट का समय दिया जाएगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page