कांग्रेस प्रवक्ता ने महापौर-कलेक्टर को जनशक्तिनगर आने का दिया आमंत्रण, …साथ ही दी चेतावनी

प्रमोद कुमार द्विवेदी।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को जनशक्तिनगर आने का आमंत्रण दिया है। प्रवक्ता का कहना है अवैध निर्माण को लेकर जो नौटंकी शासन-प्रशासन चला रहा है वह बंद की जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि 23 जनवरी 2024 तक जनशक्तिनगर के अवैध निर्माण तोड़े जाए अन्यथा 26 जनवरी के बाद वे अनोखा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रमोद द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर निगम का अवैध निर्माण करने वालों के साथ गठजोड़ है और अवैध निर्माण होते रहते हैं जबकि अधिकारी इसे देखते रहते हैं। उन्हें कार्रवाई जहां करना होती है वहीं करते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है महापौर व कलेक्टर अपनी-अपनी टीमें लेकर एयरपोर्ट थाने के पीछे स्थित जनशक्तिनगर आए। यहां आवासीय नक्शे पर बने या बन रहे निर्माणों को देखें जो व्यवसायिक कार्यों के उपयोग में लिए जा रहे हैं। यही नहीं प्लॉट्स का संयुक्तिकरण भी किया जा रहा है जो नगर निगम अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रमोद द्विवेदी ने कहा कलेक्टर यह देखें कि आवासीय लीज पर गृह निर्माण संस्था को यह जमीन दी गई है लेकिन संस्था के सदस्य सब-लीज पर इसे दे रहे हैं। इस पर जो निर्माण हो रहा है वह आवासीय से अलग है यानी व्यवसायिक निर्माण हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है इंदौर विकास प्राधिकरण ने मनी सेंटर को कुछ समय पहले धाराशायी किया था। यह मनी सेंटर चिकित्सा उपयोग की जमीन पर बना था जहां व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। जनशक्तिनगर में आज अधिकारी इन निर्माणों को नजरअंदाज कर रहे हैं और कल दूसरे अफसर आएंगे फिर वे इसे गिराएंगे। बेहतर है इसे आज ही न बनने दिया जाए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page