एक कॉलोनी के भ्रष्टाचार निकालकर भाजपा सरकार को कांग्रेसी नेता ने किया चैलेंज, कहा- आगे और मामले दे रहा हूं मुझपर करें एफआईआर

प्रमोद द्विवेदी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व मीडिया पैनलिस्ट और अभिभाषक पी.के. द्विवेदी ने भाजपा सरकार, भाजपा संगठन तथा उसके विधि विभाग को खुला चैलेंज दिया। यह चैलेंज भ्रष्टाचार के उस मुद्दे को लेकर है जिसे लेकर भाजपा सरकार ने प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव पर प्रकरण दर्ज किया है। यह बात अलग है कि कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं को एक चिट्ठी वायरल करने पर पुलिस प्रकरण का सामना करना प़ड़ रहा है लेकिन श्री द्विवेदी भ्रष्टाचार के कुछ दूसरे सबूत पेश कर रहे हैं।

 श्री द्विवेदी ने कहा कि वे जिस भ्रष्टाचार को बता रहे हैं उसकी जांच पारदर्शिता से की जाए तो दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा। उनका कहना है भ्रष्टाचार इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित जनशक्ति नगर का है। यहां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मेप में यह 2001 में आया है जबकि इसकी लीजडीज 2008 की है। यहां बारूद घर हुआ करता था जो सेना का है और अब भी रिकॉर्ड में है। यहां बगीचों की जमीन पर भी हेरफेर हुई है। कहने को यह आवासीय कॉलोनी है लेकिन चार-चार प्लॉट जोड़कर मल्टी तान दी गई है। जब आवासीय जमीन है तो फिर मल्टी कैसे तैयार कर ली गई जिसमें से कुछ में तो व्यावसायिक गतिविधियां हो रही है। इसका नक्शा कैसे पास किया गया है। एयरपोर्ट के सामने से लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप तक सौंदर्य के नाम पर दीवारें खड़ी कर दी गई लेकिन आगे गजाधर नगर के कॉलोनाईजर व दो होटल वालों ने नगर निगम की हरियाली मिटाकर करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन हड़प ली है। इस जमीन को पार्किंग स्थल के रूप में काम में ले रहे हैं।,,,यह कौन सा भ्रष्टाचार है। श्रीकृष्ण नगर के बगीचे पर प्लांट काटकर कॉलोनी नियमितिकरण किया जा रहा,,,बताओं यह किस विधान से किया जा रहा है? श्री द्विवेदी का कहना है अभी महज एक क्षेत्र के कुछ उदाहरण दिये जा रहे है लेकिन फेहरिस्त लंबी है जिसे सिलसिलेवार दिया जाएगा। अभिभाषक पी.के. द्विवेदी का दावा है कि उनका आरोप ग़लत सिद्ध करके उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट करें,,,,या आरोप सही होने पर खुद गुनाहगार बने।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page