अच्छे पहलवानों को मैं और महापौर गोद लेंगे- कैलाश विजयवर्गीय

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज
इंदौर में कुश्ती के कई अच्छे पहलवान हुए हैं। मेरे समय तो पहलवानों के कारण इंदौर ज्यादा पहचाना जाता था। हम चाहते हैं एक बार फिर इंदौर का नाम पहलवानों के कारण भी चमके। यदि किसी अच्छे पहलवान को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता भी रहे तो मैं और महापौर पुष्यमित्र भार्गव उन्हें गोद लेंगे।
यह बात प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज महापौर केसरी दंगल की शुरुआत के दौरान कहीं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विजयवर्गीय ने कहा जब मैं क्रिकेट में था तब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकालने की बात कही थी, आज हमारे चार-चार खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में दस्तक दे रहें हैं। छोटे नेहरू स्टेडियम में शुरू हुए इस दंगल को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा यह अच्छी7 बात है कि हमारे महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी ने पुन: महापौर केसरी कुश्ती पिछले साल से शुरू करवाई। दंगल में आए इंदौर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर पटेल भी मौजूद थे जिनसे श्री विजयवर्गीय ने कहा आपकों इंदौर ने ही पहलवानी क्षेत्र में पहचान दी है, इंदौर की मिट्टी के आप पर ॠणी हैं। आप बड़े पहलवान हो और अच्छे प्रशिक्षक भी हो जिससे आप भी इंदौर पर ध्यान दे। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा एमआईसी सदस्य और कुश्ती प्रतियोगिता के संचालक नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष मामा, निरंजन सिंह चौहान, अश्विन शुक्ल सहित कई पार्षद मौजूद थे। विधायक महेंद्र हार्डिया भी पहलवानों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे।
अश्विन शुक्ल भी अखाड़े के सामने…
जहां कैलाश विजयवर्गीय हो वहां यदि हास्य न हो तो ऐसा हो नहीं सकता। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पुराने पहलवानों का नाम गिनाना शुरू किया कि रमेश यादव, अशोक चांदू, नरेश वर्मा…फिर कहने लगे किसी का नाम भूल गया हूं तो माफी चाहता हूं। आगे उन्होंने कहा हमारे अश्विन शुक्ल जी जो रोज अखाड़े के सामने से निकलते हैं..। विजयवर्गीय की इस बात पर जोरदार ठहाका भी लगा।
लड़कियों की कुश्ती देर से होने पर निराशा
महापौर केसरी कुश्ती में 300 से ज्यादा पहलवान आए हैं जो एक अच्छी संख्या है। कुश्ती की व्यवस्था अच्छी होने से पहलवान और कोच खुश हैं। महिला पहलवानों की कुश्ती रात 9.25 बजे तक शुरू नहीं हो पाई जिससे इन पहलवानों में निराशा भी है। कुछ पहलवान कल परीक्षा में भी बैठने वाले हैं जिससे उनके सामने पढाई की भी समस्यां देखी गई।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page