पाकिस्तान में मारे जा रहे भारत के गुनाहगारों पर आई भारत सरकार की प्रतिक्रिया, कहा- यहां आकर कानूनी प्रणाली का सामना करें

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान में छिपे बैठे भारत के गुनाहगारों के एक के बाद एक मारे जाने पर भारत सरकार ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उधमपुर में 2015 में बीएसएफ के काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड हंजला अदनान कराची में 3 दिसंबर को अज्ञात हमलावरों की गोली का शिकार हुआ था जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो लोग भारत में हुए आतंकी व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और वे न्याय का सामना करना चाहते हैं, वे भारत आकर यहां की कानूनी प्रणाली का सामना करें। उन्होंने कहा पाकिस्तान में क्या हो रहा है उसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी माने जाने वाला अदनान कुछ समय से पाकिस्तान के कराची शहर में दुबका हुआ था। वह नमाज पढ़ने मस्जिद तक नहीं जाता था। 3 दिसंबर को ऐसा ही हुआ जब वह डॉक्टर के पास जाने के लिए बाहर निकला तो दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसपर गोलियां दाग दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अदनान के पहले पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड व जैश का आतंकी मौलाना रहीम भी कराची में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा ही ढेर कर दिया गया था। यही नहीं जम्मू के आर्मी कैंप पर हमले का आरोपी ख्वाजा शाहिद, कंधार विमान हाईजैक में लिप्त जाहिद मिस्त्री, खालिस्तानी आतंकी परमजीतसिंह पंजवड़, कुलभूषण जाधव का अपहरण करने वाला जैश का कमांडर मुल्ला बरहुरर भी कुछ ऐसे ही अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों मारे गए।

गैंगेस्टर बबलू श्रीवास्तव का हाथ बताया था पाकिस्तान ने..

कुछ समय पहले हाफिज सईद के घर पर बम ब्लास्ट हुआ था। उस समय हाफिज सईद घर में तो था लेकिन वह बच गया था। बाद में पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस हमले में भारत की एजेंसी रॉ के साथ गैंगेस्टर बबलू श्रीवास्तव का हाथ होने की बात कही थी। बबलू श्रीवास्तव फिलहाल उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है। आपको बता दें बबलू श्रीवास्तव पूर्व में दाऊद इब्राहीम का करीबी बताया जाता था लेकिन भारत में मुंबई आतंकवादी हमला कराने में जब दाऊद का नाम सामने आया तो बबलू ने उससे नाता तोड़ दिया था। बताते हैं बबलू भी सेना में अधिकारी बनना चाहता था लेकिन ऐसा हो न सका। यह जरूर है कि बबलू का भाई सेना में अधिकारी है। पाकिस्तान सेना का कहना है बबलू श्रीवास्तव के शूटर भारतीय फौज के साथ मिलकर पाकिस्तान में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि यह बात पाकिस्तानी सेना ने हाफिज सईद के मकान के बाहर हुए विस्फोट के बाद कही थी लेकिन उसके बाद इस तरह के बयान नहीं दिए गए।  

पाकिस्तान में छिपे बैठे भारत के ये गुनाहगार अभी बाकी है…

-हाफिज सईद (आईएसआई की निगरानी में है)

-मसूद अजहर (आईएसआई की निगरानी में है)

-दाऊद इब्राहीम (खुद ही अंडरग्राउंड है)

-सैयद सलाहुद्दीन (आईएसआई की निगरानी में है)

-टाइगर मेमन (आईएसआई की निगरानी में है)

-वली (पीओके के मुजफ्फराबाद)

-आमिर जुबैर सिद्दीकी (कराची)

-मौलाना अब्दुल रऊफ (बहावलपुर)

-मुफ्ती अजगर (मुजफ्फराबाद)

-कारी जरार (कराची)

-बाशिम (कराची)

-अबू तलहा (कराची)

-हिजामा (मुजफ्फराबाद)

-मेजर इकबाल (जगह बदल रहा है)

– इलियास कश्मीरी (फाटा क्षेत्र)

-सईद अबदुर्रहमान हासिम (लाहौर)

-मेजर समीर अली (लाहौर)

-जकीउर्रहमान लखवी (पाक पुलिस ने अंडरग्राउंड किया है)

-साजिद माजिद (लाहौर)

-हरमीत सिंह (लाहौर)

-साहिल (लाहौर)

-शोएब नूर (लाहौर)

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page