पाकिस्तान में हुआ बम धमाका, 44 की मौत व 150 से ज्यादा घायल

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत सहित अन्य देशों में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान में ही जोरदार बम धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक 44 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है जबकि 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है। आपको बता दें खैबर पख्तूनख्वा वहीं क्षेत्र है जहां की सीमा हैदर रहने वाली है। सीमा हैदर कुछ दिनों पहले पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार धमाका जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के सम्मेलन में हुआ। यह सम्मेलन खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील में चल रहा था। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। धमाका तब हुआ जब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह मंच पर थे। एकाएक विस्फोट हुआ जिससे आसपास के लगभग 50 मीटर में परखच्चे उड़ गए। इस धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल के नेता जियाउल्लाह की भी मौत हो गई। सम्मेलन में शामिल काफी लोग मारे गए। फिलहाल मृतकों की संख्या 44 बताई जा रही है लेकिन यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घायलों के पेशावर और टिमरगेरा के अस्पताल में भेजा गया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है मंच के समीप यह विस्फोट किया गया है। फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन विस्फोट की जांच कराने की बात उठ रही है। लोगों का कहना है यह आतंकी संगठन का काम है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस बम ब्लास्ट की निंदा की है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page