आजादी के लिए लड़ रहे सेनानियों ने पाकिस्तान के 23 सैनिकों को मौत के घाट उतारा

घायलों को अस्पताल ले जाते हुए

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान को आज एक जबरदस्त झटका लगा जब खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में उसके 23 सैनिकों को मार दिया गया। यह हमला अपनी आजादी के लिए लड़ रहे खैबर पख्तूनख्वाह के सेनानियों ने किया था। इन्होंने विस्फोटक से भरी गाड़ी को दीवार से टकरा दिया जिसके बाद 6 सेनानियों के साथ पाकिस्तान के 23 सैनिक मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक जिहाद-ए-पाकिस्तान ने ली है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात पाकिस्तान के जवानों को तहरीक-ए-पाकिस्तान के सेनानियों ने घेर लिया था। रातभर गोलीबारी चलती रही जिसका नतीजा यह हुआ कि क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज तो बंद कर ही दिए गए थे लेकिन लोग भी अपने घर से बाहर नहीं निकले। दोनों के बीच संघर्ष जबरदस्त था। मंगलवार को सुबह स्थिति यह हुई कि सेनानियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को दीवार से टकरा दिया जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में तहरीक जिहाद-ए-पाकिस्तान के 6 सेना​नी तो मारे गए साथ ही पाकिस्तान के 23 सैनिक भी मारे गए। खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बारे में यह कहा जाता है कि यह महाभारत के समय गंधार नाम से था। इस क्षेत्र पर अफगानिस्तान भी अपना दावा जताता है। खैबर पख्तूनख्वाह की जनता भी पाकिस्तान के साथ रहना नहीं चाहती है जिसके कारण वे लगातार पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला करती रहती है। विशेष बात तो यह है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ आईएसआईएस भी इन लोगों के समर्थन में पाकिस्तानी सैनिकों और पुलिस पर हमला करती रहती है। पहले भी इस तरह के कई हमले हो चुके है जिसमें काफी लोग मारे जा चुके हैं। चीन के लोगों के खिलाफ भी यहां काफी नफरत है और इन लोगों को भी ये टारगेट करते रहते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page