‘थैंक्यू पाकिस्तान..’ लिखकर छोड़ दी एयरहोस्टेस की नौकरी, एक साल में नौंवी एयरहोस्टेस ने ऐसा किया…

सांकेतिक फोटो

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस इन दिनों जहां आर्थिक तंगी से जूझ रही है वहीं उसे एक तकलीफ और सता रही है। असल में उसकी एयरहोस्टेस एक के बाद एक न सिर्फ एयरलाइंस बल्कि देश भी छोड़ रही है। पिछले एक साल में 9 एयरहोस्टेस ऐसा कर चुकी है और सभी ने अपना बैग होटल में छोड़ दिया और उस बैग में अपनी एयरलाइंस की यूनिफार्म के साथ एक पत्र था जिसपर लिखा था थैंक्यू पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस। ये सभी एयरहोस्टेस कनाडा जाने के बाद ही वहां रूक गई।

ताजा मामला एयरहोस्टेस मरियम रजा का है जो पीआईए की फ्लाइट पीके-782 में सवार होकर इस्लामाबाद से कनाडा पहुंची। जब फ्लाइट वापस आ रही थी तो मरियम ने ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं किया। जब उसकी होटल पर एयरलाइंस ने अपने कर्मचारी को भेजा तो वहां मरियम का बैग मिला जिसमें उसकी एयरलाइंस की यूनिफॉर्म के साथ एक पत्र था जिसपर थैंक्यू पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा था। मरियम पिछले 15 सालों से पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी में काम कर रही है। जब मरियम की जानकारी एयरलाइंस के अधिकारियों को पहुंचीं तो वे भी चौंक गए। इस बार एयरलाइंस ने कनाडा सरकार से मदद की गुहार की है क्योंकि उसकी अब तक 9 एयरहोस्टेस पिछले एक साल में ऐसा कर चुकी हैं। यह बात सामने आ रही है कि कनाडा में शरणार्थियों के लिए के लिए वहां रहना बहुत आसान है जिसका फायदा ये उठा रही है। भारत से संबंध खराब होने के बाद कनाडा ने पाकिस्तान को ज्यादा तवज्जों देना शुरू कर दिया है। एक बात यह भी आ रही है कि पाकिस्तान एयरलाइंस का एक शख्स कुछ साल पहले ऐसा ही कर चुका है जब वह कनाडा में बस गया था। संभवत: वहीं इन एयरलाइंस के कर्मचारियों खासकर एयरहोस्टेस को भड़काकर कनाडा में रोक रहा है। यह जरूर है कि कनाडा में रूकने के बाद करीब-करीब सभी एयरहोस्टेस लापता की श्रेणी में है जिसे लेकर भी पाकिस्तान सरकार चिंता में है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page