पंडितजी कथावाचन करते रहे, इस बीच उनके शिष्य ने यजमान की पत्नी को ऐसी पट्टी पढ़ाई की वह साथ भाग गई

विहान हिंदुस्तान न्यूज

यजमान ने राममंदिर में कथा का आयोजन किया ताकि क्षेत्र में सभी राजीखुशी व प्रसन्नता से रहे। लेकिन यजमान को यह नहीं मालूम था कि यह आयोजन उनके घर को ही बर्बाद कर देगा। असल में जिस कथावाचक धीरेंद्र आचार्य को यजमान ने आमंत्रित किया था उनका शिष्य नरोत्तमदास दुबे ही उनकी पत्नी को भगा ले गया।

म.प्र. के छतरपुर निवासी राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन साल 2021 में करवाया था। कथावाचन के लिए चित्रकूट के धीरेंद्र आचार्य को उन्होंने आमंत्रित किया था। धीरेंद्र आचार्य अपने साथ अपने शिष्य नरोत्तमदास दुबे को भी लाए। कथा वाचन से पहले और बाद में नरोत्तमदास दुबे और राहुल तिवारी की पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया और इनके बीच बाते चलने लगी। बात काफी आगे बढ़ गई और 5 अप्रैल 2023 को राहुल तिवारी की पत्नी घर से चली गई। पता चला कि वह नरोत्तमदास दुबे के साथ चली गई। जब राहुल तिवारी को इस बात की सूचना लगी तो उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जब राहुल तिवारी की पत्नी से पूछा तो उसका कहना था वह अब नरोत्तमदास दुबे के साथ ही रहेगी। उसे राहुल तिवारी के पास नहीं जाना। अब पुलिस ने भी राहुल तिवारी को समझाइश दी है कि जब उसकी पत्नी ही उसके साथ रहना नहीं चाहती तो वह भी क्या करें? बताया जाता है राहुल तिवारी व नरोत्तमदास दुबे के बीच के लोग दोनों परिवारों में सुलह कराने में लगे हुए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page