पंजाब में एक सप्ताह आगे बढ़ सकता है मतदान


विहान हिंदुस्तान न्यूज
पंजाब की 117 सीटों पर होने वाला विधानसभा चुनाव अब एक हफ्ते आगे बढ़ सकता है। तय तरीख 14 फरवरी को मतदान होना है लेकिन 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है जिसके चलते पंजाब से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग वाराणासी चले जाते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी ने पहले ही चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग की थी और आज भाजपा ने भी कांग्रेस का साथ देते हुए चुनाव आगे बढ़ाने की मांग कर डाली। बहुजन समाज पार्टी व अकाली दल गठबंधन को भी तारीख आगे बढ़ाने को लेकर कोई संशय नहीं है जिसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग नई तारीखों का ऐलान कर देगा।
दलितों की सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत आबादी पंजाब में रहती है। यहां से हर साल लगभग 20 लाख दलित श्रद्धालु संतश्री के लिए आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाराणासी जाते हैं। चूंकि इस बार मतदान 14 फरवरी को है जिसमें कम लोगों द्वारा हिस्सा लिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टीयां चुनाव आयोग से मतदान का दिन आगे बढ़ाने की बात कर रही है। कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी पत्र लिख दिया है। माना जा रहा है जल्द ही चुनाव आयोग इस पर बैठक कर मतदान का दिन एक सप्ताह आगे बढ़ा सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page