पेंशनर एसोशिएशन ने संभागायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन , इंदौर संभाग ने अपनी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में संभागायुक्त कार्यालय पर उपस्थित होकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त को सौपा। ज्ञापन संजय कुमार सराफ ,संयुक्त आयुक्त ने प्राप्त किया तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्ञापन का वाचन श्रीमती कमला द्विवेदी ने किया, जिसमें पेंशनरों की प्रमुख मांग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को अविलम्ब विलोपित कर मंहगाई भत्ते आदि के संबंध में दोनों राज्यों को निर्णय लेने की परस्पर बाध्यता समाप्त की जाए। केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता अविलंब स्वीकृत कर आदेश पारित किए जाएं। इसके अलावा आयुष्मान योजनान्तर्गत 5 से 10 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ पेंशनर्स को भी दिया जाए, पेंशनर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के वीरेंद्र कुमार शर्मा , आर.के.शुक्ला, राजेश कुमार जोशी, भगवती प्रसाद पंडित , बी.सी. जैन, देवीसिंह बारूपाल, गोविंद व्यास, रवींद्र महोदय , किशोर शर्मा, दीपक धनोड़कर, नरेंद्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष सहित अन्य सैकड़ों पेंशनर उपस्थित रहे ।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page