अपनी मांगों को लेकर ठंड में पेंशनर्स को होना पड़ा इकट्ठा

बैठक करते पेंशनर्स

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को जहां इस ठंड के मौसम में अपने घर में आराम करना चाहिए वहीं वे आज नेहरू पार्क बगीचे में ठंडी घास पर बैठने को मजबूर हुए। ये कर्मचारी-अधिकारी आपस में बैठक कर रहे थे जिसके पीछे कारण सरकार से अपनी मांगों को मनवाया जा सके। इनकी मांगे भी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी है जिसे सरकार को इन्हें देना चाहिए। खास बात तो यह है कि ये पेंशनर्स अपनी पेंशन से भी पैसा कटवाने के लिए तैयार है।

सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी संघ के कुछ सदस्य आज नेहरू पार्क में इकट्ठे हुए। इन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगे जायज है लेकिन सरकार इस तरफ अभी तक ध्यान नहीं दे रही है। स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ इन कर्मचारियों का कहना है जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाती है तब पेंशनर्स का डीए भी तत्काल बढ़ा दिया जाना चाहिए। हालांकि इनकी नाराजगी यह भी रही कि राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़ाने के समय भी पेंशनर्स का ध्यान नहीं रखा जाता है और बाद में इसके आदेश जारी होते हैं। बैठक में यह भी तय हुआ कि सरकार से धारा-49 खत्म करने की मांग की जाएगी। इस धारा के तहत म.प्र. सरकार को डीआर लगाने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेना होती है। चूंकि अब म.प्र. और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं तो फिर इस धारा को हटाने में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है हमारे कई साथी बैठक में आना चाहते थे लेकिन उनका स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा जिससे वे यहां आ सके। साथ ही बैठक में यह भी तय हुआ कि सरकार ने यदि उनकी मांगे नहीं मानी तो फिर उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना होगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page