देश को कई पहलवान देने वाले चेतराम पटेल नहीं रहे

स्व. चेतराम पटेल

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारत में कुश्ती कला की काफी दीवानगी है और हमारा देश एशियाड-ओलिंपिक में भी कई पदक ला रहा है। देश को इस स्तर तक पहुंचाने के लिए कई लोगों ने अपना काफी योगदान दिया है जिसमें से एक चेतराम पटेल भी हैं। खुद तो कुश्ती के अच्छे जानकार रहे ही हैं लेकिन उन्होंने अपने बेटों व भतीजों के साथ कई अन्य पहलवानों को बड़ा मुकाम हासिल करने में काफी मदद भी की है। दुख की बात यह है कि चेतराम पटेल आज हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनके निधन पर विहान हिंदुस्तान परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।

म.प्र. में कुश्ती का नाम आते ही पटेल परिवार का नाम सामने आ जाता है। लेखराम पटेल, चेतराम पटेल और शिवराज पटेल तीन भाईयों के इस परिवार ने अपने घर से ही दर्जनों पहलवान प्रदेश और देश को दिए हैं। शिवराम पटेल को तो म.प्र. सरकार ने विश्वामित्र अवार्ड से भी नवाजा है। चेतराम पटेल के तीन पुत्र उमेश, रमाशंकर व कृपाशंकर ने भी कई अच्छी कुश्तियां लड़ी है। कृपाशंकर पटेल तो अंतररराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं और वर्तमान में वे कोच के रूप में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल ने हरियाणा की फोगाट बहनों पर बनी फिल्म दंगल के लिए अभिनेता आमिर खान को भी कुश्ती कला की जानकारी दी थी। पटेल परिवार से ही रोहित पटेल भी आते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धाओं को जीतने के साथ ट्रिपल हिंद केसरी भी हैं। राकेश पटेल, सोनू पटेल, अरविंद पटेल, राजकुमार पटेल के साथ महिला पहलवान अपर्णा विश्नोई पटेल जैसे नाम भी इस परिवार से ही आते हैं जिन्होंने कई मेडल जीते हैं। चेतराम पटेल के निधन पर पहलवानी जगत भी स्तब्ध है। सभी चेतराम पटेल के सरल स्वभाव व मिलनसारिता के कायल है और उनकी काफी तारीफ करते हैं। उन्हें कुश्ती परिवार की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्व. चेतराम पटेल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सोनखेड़ी में किया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page