1965 बाल विवाह रोककर पत्रकार पाठक ने बढ़ाया इंदौर का गौरव

विहान हिंदुस्तान न्यूज

देश में स्वच्छता में नंबर- 1 होने के साथ-साथ देश ही नहीं दुनिया में बाल विवाह के निवारण में नंबर- 1 शहर बन गया है। 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं व 21 वर्ष से कम आयु के बालकों के विवाह को रोकने के लिए पिछले कई सालों से बाल विवाह निरोधक दस्ते के प्रभारी के रूप में कार्रवाई की। इस दौरन दस्ते के पाठक बंधुओं ने अब तक कुल 1965 बाल विवाह को रोककर रिकॉर्ड बनाया है।9 मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए लगातार 32 सालों से कार्य कर रहे इंदौर के महेंद्र पाठक (पत्रकार ) और देवेंद्र कुमार पाठक ने अब तक 1965 बाल विवाह रोक कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पाठक ने अभियान की शुरुआत सन 1992 में लायन लायनेस डॉ. रेखा गांधी के साथ जुड़कर की थी। उन्होंने 9 मामलों में एफआईआर भी दर्ज कराई हैं, जिसमें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत परिजनों के साथ विवाह संपन्न कराने वाले मौलवी और पंडित पर भी कार्रवाई की गई है। इस उपलब्धि को लेकर पाठक बंधुओं का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। नेहरु स्टेडियम में कलेक्टर आशीष सिंह और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया की उपस्थिति में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के चेयरमैन मनीष विश्नोई ने पाठक बंधुओं को यह रिकॉर्ड दिया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page