म.प्र. में कितने जिले हैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई पटवारी परीक्षा की टॉपर, 15 लाख रु. देने की बात का वीडियो वायरल

पूनम रजावत (साभार आजतक)

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में पटवारी परीक्षा में हुए घपलों की भले ही सरकार की टीम जांच करेगी लेकिन मीडिया टॉपर्स के यहां पहुंचने लगा है। ऐसे ही सूची में तीसरे नंबर पर नाम दर्ज कराने वाली ग्वालियर की पूनम रजावत को भी मीडिया ने कैमरे में घेरकर कुछ सवाल किए। पूनम म.प्र. में कितने जिले या संभाग है उसका जवाब तक नहीं दे पाई। नर्मदापुरम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब पर भी वे मौन रही। …और तो और पटवारी परीक्षा में कितने विषय है उसे लेकर भी वे उलझी हुई दिखाई दी यानी जवाब में विश्वास नहीं दिखा।

ग्वालियर की रहने वाली पूनम रजावत पटवारी भर्ती परीक्षा में 177.40 अंक लाकर टॉपर की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही। पूनम से बात करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप का लल्लनटॉप मौके पर पहुंचा। सामान्य से मकान में रहने वाली पूनम ने बताया कि उनके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं। मां कैंसर की मरीज है और उनके दो भाई-बहन है। पूनम उन 10 टॉपर्स में से एक है जिनमें से 7 का चयन एक ही कॉलेज से हुआ है। इन्हीं 7 में पूनम का नाम भी है। परीक्षा में घोटाले को लेकर पूछे गए सवाल में पूनम कहती है जांच होने ​दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने बताया वे पिछले तीन साल से पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रही है और पिछले एक-डेढ़ साल से वे ग्वालियर की ही दृष्टि आईएएस अकादमी से तैयारी कर रही हैं। पूनम का कहना है लोग कह रहे हैं 15 लाख रुपये देकर परीक्षा में चयनित हुए हैं लेकिन आपको मेरा परिवार देखकर लगता है कि हम इतनी बड़ी राशि दे सकते हैं? पूनम से म.प्र. की राजधानी पूछी गई तो पहले वे दिल्ली बोली लेकिन जब रिपोर्टर ने म.प्र. पर जोर दिया तब कहने लगी भोपाल। पूनम का यह भी कहना है कि वे फिलहाल नर्वस है जिससे सवालों के जवाब नहीं दे पा रही है। उधर, टॉपर की लिस्ट में शामिल एक चयनित उम्मीदवार का वीडियो वायरल होने की जानकारी भी आ रहा है जिसमें वे स्वीकार कर रही है कि उन्होंने 15 लाख रु. परीक्षा पास करने के लिए दिए हैं। यह वीडियो भी जांच का विषय है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page