तालिबान गुर्राया तो पाकिस्तान ने बंद की अपनी एयरलाइंस


विहान हिंदुस्तान न्यूज


पाकिस्तान ने अपनी अफगानिस्तान की सभी उड़ाने रद्द कर दी है। इसके पीछे कारण तालिबान का पाकिस्तान पर गुर्राना है। तालिबान पाकिस्तान एयरलाइंस के कर्मचारियों से दोयम दर्जे का व्यवहार तो कर ही रहा था साथ ही उसने यह शर्त भी रख दी थी कि अगस्त से पहले जो टिकट के मूल्य थे उसे पुन: बरकरार रखा जाए।


अभी काबुल से इस्लामाबाद की फ्लाइट के टिकट 1200 डॉलर से लेकर 2500 डॉलर तक में जा रहे हैं। कई लोग जिन्हें अपनों को बुलवाना है वे महंगे दाम पर टिकट बुक करा रहे हैं। अगस्त से पहले इसी 40 मिनट के सफर के मात्र 150 डॉलर लगते थे। तालिबान ने जब पाकिस्तान के सामने यह शर्त रखी तो उसने एयरलाइंस बंद करने का निर्णय कर लिया। बताया जाता है तालिबान की दादागिरी से अब पाकिस्तान के ऊपर दबाव बढ़ने लगा है। विश्व में अभी तक पाकिस्तान ही ऐसा देश है जो तालिबान को मान्यता देने के लिए चिल्ला रहा है जबकि पूरा विश्व इस बात से दूर हट रहा है। तालिबान के कई वरिष्ठ नेता चूंकि पाकिस्तान में ही रहते थे जिससे उनके पाकिस्तान में तगड़े संपर्क हैं। इन्हें पाकिस्तान में आतंक मचाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा जिससे इमरान खान सरकार डर भी रही है। वैसे भी इमरान खान और पाकिस्तान की सेना के बीच रिश्तों में खटास आ चुकी है। ऐसे में किसी भी दिन पाकिस्तान में तख्ता पलट हो सकता है। पाकिस्तान के इतिहास को उठाकर देखें तो 1947 से अब तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। ऐसे में इमरान खान तकरीबन चार साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं और माना जा रहा है उनकी विदाई की बेला नजदीक है। इन बातों को देखते हुए तालिबान इमरान पर और ज्यादा दबाव बना रहा है। अब देखना है इमरान खान तालिबान और अपनी सेना के कैसे निपटते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page