पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे शुरू हुई खेल गतिविधियां, हर घंटे 1000 रुपये

रात में क्रिकेट का आनंद लेते युवा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

इंदौर विकास प्राधिकरण ने पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे खेल गतिविधियों के लिए जो जगह निकाली थी वह अब लगभग रोज बुक होने लगी है। करीब एक माह पहले ये खेल गतिविधियां शुरू हुई है। यहां 1000 रुपये प्रति घंटे से 1200 रुपये प्रति घंटे की दर पर स्पेस मिल जाएगी हालांकि पेमेंट में अंतर शनिवार-रविवार को बढ़ जाता है।

पिछले दिनों आर.वाय. इंटरप्राइजेस फर्म ने यह स्पेस ली है जिसने बुकिंग के लिए मौके पर अपने मोबाइल नंबर दिए हैं। यहां सुबह 6 बजे से लेकर रात 3 बजे तक आप खेल गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक प्रति घंटा 1000 रुपये लिया जाता है जबकि शनिवार व रविवार के दिन यह राशि 1200 रुपये हो जाती है। क्रिकेट और फुटबॉल की गतिविधियां यहां चल रही है जिसके लिए किट फर्म ही उपलब्ध करा रही है। फिलहाल युवा वर्ग यहां दिखाई देने लगा है और प्रतिदिन रात में यह मैदान खिलाडि़यों से रोशन हो रहा है। कभी युवा यहां फुटबॉल तो कभी क्रिकेट खेलते दिख जाते हैं। खास बात तो यह है कि ब्रिज के नीचे जहां यह मैदान है वहां यातायात का सिग्नल भी लगा है। जब भी रेड सिग्नल होता है तो जो वाहन चालक यहां रूकते है उनका ध्यान ये मैदान खींच लेता है। कई लोग यहां वाहन पार्क करके भी खेल का आनंद लेते हैं। चूंकि मैदान के समीप ही रिक्त स्पेस है जिससे काफी वाहन यहां पार्क किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस मैदान की तारीफ की जा रही है क्योंकि अन्य ब्रिज के नीचे लोग अतिक्रमण करके बैठ जाते हैं। यहां प्राधिकरण के पास तो इसकी राशि जा रही है साथ ही अति​क्रमण से भी यह स्थान बचा हुआ रहेगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page