युवक ने माथे पर ​लगाया था टीका, युवती ने ढांक रखा था सिर, नौ मुस्लिम युवकों ने बर्बरता से पीटा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कर्नाटक के बेलगावी में उस समय एक युवक-युवती परेशान हो गए जब उन्हें नौ मुस्लिम युवकों ने एक टिन शेड के नीचे ले जाकर बेहरमी से पीट दिया। आरोपी युवकों ने पीडि़त युवक के ​माथे पर टीका देखा जबकि युवती का सिर ढंका था। असल में युवक हिंदू है और युवती के पिता मुस्लिम थे लेकिन दोनों ही सगी बहन के बच्चे हैं और रोजगार के लिए नाम दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन सर्वर बंद होने के कारण समीप ही झील के पास बैठ गए थे। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक की उम्र 21 साल और युवती की उम्र 24 साल है। ये दोनों कर्नाटक सरकार की उस सुविधा का फायदा उठाने गए जिसमें बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद नौकरी के विकल्प दिए जाते हैं। वन सुविधा केंद्र पर युवा निधि के लिए ये रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं। जब ये दोनों पहुंचे तो सर्वर डाउन था जिससे ये दोनों ही समीप की एक झील के किनारे टाइम पास करने बैठ गए। इन्हें यहां ऐसे बैठे देख समीप से गुजर रहे नौ मुस्लिम युवकों ने पूछताछ शुरू कर दी। दोनों को ये आरोपी युवक शेड में ले गए जहां बर्बरता से मारपीट की। युवक के साथ युवती को भी गंभीर चोटे आई है। घटना के चश्मदीदों ने जब पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और पीडि़तों को अस्पताल में इलाज कराने ले गई। असल में युवती की मां हिंदू ही है लेकिन उन्होंने मुस्लिम से विवाह किया था। युवती के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी जिससे युवती नौकरी कर अपना घर चलाना चाह रही थी। चूंकि युवक के माथे पर तिलक लगा था और युवती सलवार कुर्ती पहने सिर ढंकी थी जिससे मुस्लिम युवकों को लगा प्रेमी युगल हैं, हिंदू युवक मुस्लिम युवती को जाल में फंसा रहा है। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले भी बेलगावी में इस तरह की घटना हो चुकी है। साल 2021 में एक मुस्लिम महिला बुर्का पहनकर हिंदू आदमी से बात कर रही थी तब उनपर मुस्लिम लोगों ने हमला कर दिया था। बताया जाता है मुस्लिम महिला उक्त युवक से कर्ज मांग रही थी। दोनों को सड़क पर खड़ा देख आरोपियों ने पिटाई कर दी थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page