विधानसभा-1 के एक बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- हमारे पास सारे रिकॉर्ड है

प्रमोद कुमार द्विवेदी।

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कांग्रेस ने जिला निर्वाचन कार्यालय की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया है। उसका कहना है कई मामलों में जिला निर्वाचन ने झूठी जानकारी दी है जिसमें से एक विधानसभा-1 को लेकर है। यहां जिस बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान की बात प्रशासन कर रहा है वहां इतना मतदान हुआ ही नहीं है जिसके सारे रिकॉर्ड कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला के पास है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व अभिभाषक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। उनका कहना है विधानसभा-1 के बूथ नंबर 256 (ताम्रकर धर्मशाला) पर 100 प्रतिशत मतदान होने की बात प्रशासन कर रहा है। इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1137 है जिसमें से पुरुष 560 और महिला 577 है। यह कहा जा रहा है कि यह जिले का एकमात्र बूथ है जहां शत-प्रतिशत मतदान किया गया। श्री द्विवेदी का कहना है इस धर्मशाला में दो मतदान केंद्र थे जिसमें एक में 73 प्रतिशत और दूसरे में 78 प्रतिशत मतदान किया गया। इस मामले में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला के पास सारी जानकारी है और यह जानकारी भी आनरिकॉर्ड है। कांग्रेस ने सवाल किया कि जिला निर्वाचन अधिकारी बताए कि ईवीएम में अचानक शत-प्रतिशत मतदान कैसे आ गया? यह मामला किसी बड़े षडयंत्र की तरफ इशारा कर रहा है। श्री द्विवेदी ने कहा हम प्रमाण सहित इस मामले को उजागर करेंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page