पटरी पर प्लेन क्रैश हुआ और उसी पर आ गई ट्रेन

विहान हिंदुस्तान न्यूज
मुसीबत आती है तो छप्पर फाड़कर आती है। एक प्लेन क्रैश होकर पटरी पर गिरा और ऊपर से तेज रफ्तार से ट्रेन भी आ गई। इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद इंसान का ऊपर वाले पर भी विश्वास इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि इतना होने के बाद भी इंसान को बचा लिया जाए। अमेरिका में पटरी पर आकर प्लेन क्रैश हो गया और इतने में ट्रेन भी तेज रफ्तार से उसी पटरी पर आ गई। आखिर प्लेन के पायलट को बाहर किस तरह से खींचकर बाहर निकाला गया, यह देखकर लोग दंग रह गए। कैलिफोर्निया के पैकोइमा से एक छोटे प्लेन उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वह रेलवे ट्रैक पर क्रैश हो गया। आश्चर्यजनक यह रहा है कि प्लेन पटरियों के बीचो बीच जाकर ही क्रैश हुआ। इसके सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे कि उन्हें मालूम हुआ कि इस पटरी पर तो ट्रेन भी आ रही है। राहत दल ने जैसे-तैसे प्लेन के पायलट को ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले ही बाहर खींचकर निकाला।

https://twitter.com/LAPDHQ/status/1480363436311670784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1480363436311670784%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fviral-news%2Fstory-pilot-pulled-from-spot-just-before-crashed-plane-hit-by-train-in-usa-htgp-5548973.html

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page