पीएम मोदी ने कहा- बच्चों आपको माता-पिता टोका-टाकी करते हैं न… तालियों की गड़गड़ाहट

विहान हिंदुस्तान न्यूज

स्टूडेंट्स की क्लास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। बच्चों के साथ पीएम ने कई चुटिले संवाद भी किए तो कई बार गंभीर होकर उन्हें राह भी दिखाई। पार्लियामेंट का उदाहरण देकर उन्होंने कई नेताओं पर कटाक्ष तक कर डाला जो पार्लियामेंट का महौल खराब करते हैं। एक प्रश्न के जवाब में पीएम ने कहा आलोचना और टोकाटाकी में अंतर है। उन्होंने बच्चों से कहा-आपको माता-पिता टोका-टाकी करते हैं न…उनकी इस बात पर बच्चों के बीच से तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से कहा आजकल के माता-पिता के पास बच्चों के लिए टाइम नहीं है। वे बच्चों से ठीक तरह से संवाद ही स्थापित नहीं कर पाते हैं। कुछ माता-पिता तो अपने बच्चों को टोका-टाकी करते हैं कि तुमने ऐसा नहीं किया, वैसा नहीं किया। पीएम ने कहा- ये आलोचना नहीं है, आलोचना व टोका-टाकी में अंतर है। उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट में भी ऐसा होता है। कोई मंत्री जब किसी प्रश्न के जवाब देने के लिए तैयारी करके जाता है तो उसके साथ भी टोकाटाकी हो जाती है। इससे जो बात पार्लियामेंट में बोली जाना है वह कही और रह जाती है। यदि माहौल सामान्य रहता है तो पार्लियामेंट में भी अच्छा काम होता है। बताया जाता है पीएम ने बच्चों को इस समझाइश के बहाने पार्लियामेंट में विवाद करने वाले जनप्रतिनिधियों को भी निशाने पर ले लिया। पीएम ने माता-पिता को भी कहा कि आप लोग बच्चों के साथ घुलमिलकर रहे। उनकी समस्याओं पर बात करे। यदि बच्चा गलत है तो एक अच्छे आलोचक की तरह पेश आए ताकि वह अपनी गलती सुधार सके लेकिन बच्चे को टोके नहीं।

डीपीएस बेंगलुरु दक्षिण में पढ़ने वाले मनन मित्तल पर पीएम मोदी ने जब चुटकी ली तो सभी बच्चे हंस पड़े। मनन ने पूछा कि ऑनलाइन पढ़ाई करते वक्त काफी भटकाव होता है जैसे ऑनलाइन गेमिंग वगैरह से। मनन का पूछना था कि हम इससे कैसे बचे? पीएम ने मनन पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या ये स्टूडेंट है? देश के मुखिया के इस सवाल पर सभी बच्चे हंस पड़े। असल में ​मनन के सिर पर बाल नहीं थे जिससे पीएम ने यह प्रश्न दाग दिया। कुछ अन्य छात्रों ने भी भटकाव को लेकर सवाल किए जिसपर पीएम मोदी का कहना था आप फोकस रहे तो सबकुछ ठीक होगा।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page