‘कल मोदी की रैली में मत जाना..’ पाकिस्तान से आ रहे धमकी भरे कॉल, भाजपा नेता ने वीडियो बनाकर किया आमंत्रित

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल श्रीनगर के दौरे पर है और यहां वे कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के साथ-साथ विशाल जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। मोदी की रैली को बिगाड़ने के लिए इंटरनेशनल नंबर्स से कश्मीरियों को धमकी दी जा रही है। बताया जाता है कि पाकिस्तान से ये कॉल कश्मीरियों के पास पहुंच रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कल मोदी की रैली में मत जाना। इसके विपरीत कश्मीर के सशक्त भाजपा नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष सोफी युसूफ ने अपना एक वीडियो संदेश बनाया है जिसमें रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने की बात वे कह रहे हैं। सोफी युसूफ पहले ही आतंकवादियों के निशाने पर है जिन्हें सिक्युरिटी भी मिली हुई है।

जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली कश्मीर यात्रा है। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम मोदी श्रीनगर को 5 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इसमें स्वदेश दर्शन और प्रशाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित राष्ट्रव्यापी परियोजनाएं शामिल है। लोग स्टेडियम न पहुंचे इसलिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में मोबाइल और लैंडलाइन पर पीएम मोदी की रैली का बहिष्कार करने की धमकी दे रही है। ये फोन अलग-अलग इंटरनेशनल फोन नंबरों से आ रहे हैं। जो भी फोन उठाता है उसे धमकी दी जाती है कि कल पीएम की रैली में मत जाना। इस बात की जब सूचना सुरक्षा एजेंसियों को लगी तो उन्होंने तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा है। श्रीनगर में भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। भाजपा नेता सोफी युसूफ के सुरक्षा इंतजाम भी बढ़ाने की बात सामने आ रही है।

भाजपा नेता सोफी युसूफ का वीडियो संदेश काफी चर्चाओं में है जिसमें वे पीएम मोदी की रैली में कश्मीर की जनता को खुलकर आमंत्रित कर रहे हैं।

सरकारी कर्मचारियों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र, दो लाख लोगों के आने का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास कार्य के लिए तो जनता से बात करेंगे ही साथ ही वे 1000 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों क नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे। साथ ही महिलाओं, किसानों और उद्यमियों सहित ​विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। भाजपा का दावा है कि दो लाख जनता इस कार्यक्रम में शामिल होगी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page