पीएम ने खेल मंत्री को भेजा पहलवानों से मिलने, ब्रजभूषणसिंह के पुराने वीडियो चले…कुछ रिकॉर्ड पेश करने का पूनिया का दावा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रजभूषणसिंह को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान जंतर-मंतर पर पहुंच गए हैं। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवानों का आंदोलन तेज हो गया है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पहलवानों से मिलने भेजा है। उधर, ब्रजभूषणसिंह के कुछ वीडियो भी चल गए हैं। पूनिया व फोगाट ने स्पष्ट किया कि जरूरत पड़ी तो ब्रजभूषण के मामले में ऐसे रिकॉर्ड देंगे जिसे देखकर ही लोग फैसला कर लेंगे। हालांकि ब्रजभूषणसिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपो को सिरे से खारिज किया है।

जंतर-मंतर पर सुबह से ही आंदोलनकारी पहलवान मौजूद हो गए थे। पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया था यह कुश्ती महासंघ का और उनका मामला है ​इसमें राजनीति नहीं चलेगी। दोपहर में भाजपा नेत्री और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट जंतर-मंतर पहुंची तो इन पहलवानों ने बताया कि वह सरकार की तरफ से आई है। कुछ देर बाद इन पहलवानों को खेल मंत्रालय ने भी बुलाया। शाम को वामपंथी नेता वृंदा करात पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंची तो सभी पहलवानों ने एक स्वर में वृंदा करात को वापस जाने का कहा। इन पहलवानों का कहना था हम राजनीति को इसमें नहीं आने देना चाहता है। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पहलवानों से मिलने के लिए कहा तो वे हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे को छोड़कर दिल्ली लौटे। खेलमंत्री के निवास पर आंदोलनकारी पहलवानों को बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक इनकी बात चल रही थी।

उधर, ब्रजभूषणसिंह को लेकर पुराने कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इसमें ब्रजभूषणसिंह एक पहलवान को मंच पर ही चांटे मार रहे हैं। एक अन्य वीडियो में वे किसी को भद्दी बाते कह रहे हैं। आपको बता दें ब्रजभूषणसिंह पर विनेश फोगाट ने खुलकर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। विनेश का कहना है उनके पास कुछ लड़कियां इस शिकायत को लेकर आई जिससे अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी उनके साथ इन महिला पहलवानों को न्याय दिलाने उतरे हैं। विनेश ने भी कहा समय आने पर ब्रजभूषणसिंह व अन्य कुछ कोच के खिलाफ सबूत पेश किए जाएंगे। ब्रजभूषणसिंह भाजपा के कद्दावर नेता है हालांकि वे बीच में समाजवादी पार्टी में भी चले गए थे। हाल ही में ब्रजभूषणसिंह ने हेलिकाप्टर भी ख्ररीदा है जिसे लेकर भी उन पर कई आरोप लग रहे हैं। पैसा लेकर किसी पहलवान की मदद करने के आरोप भी हवा में तैर रहे हैं हालांकि अभी तक किसी ने आन रेकॉर्ड इसकी बात नहीं की है। यह भी कहा जा रहा है कि ब्रजभूषणसिंह अपने बेटे को कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनवाना चाहते थे जिसका पहले ही विरोध हो गया। एक बात यह भी आ रही है कि कुश्ती महासंघ को सरकार भंग कर रही है ताकि नए चुनाव जल्द कराए जा सके।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page