कभी भी शुरू हो सकता है पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का ऑपरेशन

विहान हिंदुस्तान न्यूज

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाने का ऑपरेशन कभी भी शुरू हो सकता है। पीओके में पिछले कुछ दिनों से लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं और उनकी मांग है कि उन्हें भारत के साथ रहना है। भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका पाकिस्तान पीओके की जनता पर लगातार जुल्म ढा रहा है। भारतीय सेना कभी भी पीओके के लोगों की मदद करने के लिए अपनी बंदूके निकाल सकती है। बताया जाता है लद्दाख से पीओके को जोड़ा जाएगा। वहां की जनता की मांग भी यही है कि लद्दाख के कारगिल जिले में सकरदू कारगिल रोड को फिर से खोला जाए।

पिछले कई दिनों से पीओके के लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं। पीओके में इमरान खान की पीटीआई पार्टी सत्ता में है और यह एक बड़ा कारण है कि शाहबाज सरकार यहां के लोगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके अलावा एक बड़ा कारण इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों को चीन के पास गिरवी रखना भी है ताकि चीन का पाकिस्तान पर चढ़ा कर्ज कुछ कम हो जाए। चीनी लोग इस क्षेत्र में काफी खनन कर रहे हैं जिन्हें पाक सेना प्रोटेक्ट करती है। अब पीओके के लोगों का कहना है वे भारत के साथ रहेंगे जिससे सकरदू कारगिल रोड को ​पुन: खोला जाए। इन लोगों का कहना है भारत के साथ रहने पर कम से कम दो रोटी तो रोज मिलेगी।

बताया जा रहा है पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग खुद ही भारतीय सेना की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जिस तरह से बांग्लादेश के लोगों ने 1971 में भारतीय सेना की मदद मांगी थी उसी तरह पीओके के लोग भी मांग कर रहे हैं। चूंकि पीओके भारत का ही हिस्सा है जिससे भारत सरकार इसे लंबे समय से वापस लेने की लड़ाई यूनाइटेड नेशन में लड़ रही है। चूंकि अब बात काफी बढ़ गई है जिससे पीओके के लोग खुद ही सीमा तोड़कर भारत में आना चाहते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी फौज उनके खिलाफ एक्शन लेगी जिससे भारतीय फौज जनता को सुरक्षा देकर रास्ता साफ करेगी। पिछले कुछ दिनों से भारतीय नेता पीओके को लेकर लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह भी कश्मीर के हालातों को लेकर बैठक ले रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर के लोग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और इन सभी का भारत में मिलने पर जोर है।

https://twitter.com/DazzlinMehroz/status/1612331040852385793?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612331040852385793%7Ctwgr%5E0eb3a06be33a8f7c1f908ac54c06faf5bf0c4b3a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Fpakistan-gilgit-baltistan-demands-reunion-with-india-anti-pak-protests-intensify-tlifw-1614776-2023-01-13

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page