पीएम मोदी के कार्यक्रम में न बैठ पाने से कई प्रवासी भारतीय नाराज, जो पीएम मोदी को सुन पाए उनकी निवेश में रूचि बढ़ी

विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुनिया कितनी दिवानी है उसके कई उदाहरण सामने आते रहते हैं। ताजा उदाहरण इंदौर में तब देखने को मिला जब इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कई मेहमानों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में जगह नहीं मिल सकी। ये मेहमान इतने नाराज हो गए कि इन्होंने म.प्र. में निवेश करने का मन ही बदल दिया हालांकि इनका मान-मनोव्वल किया जा रहा है। जो लोग नाराज है उनका यहां तक कहना है 3000 मेहमानों को विदेश से बुलाकर एक हॉल में बैठा नहीं पा रहे तो उन्हें निवेश के दौरान सुविधा क्या दे पाएगी सरकार। जिन लोगों को हॉल में जगह मिल गई उनकी निवेश में भी रूचि बढी है हालांकि वे भी मौके की नजाकत देखने के बाद ही इन्वेस्ट करेंगे। कुल मिलाकर दूसरे दिन का कार्यक्रम मिलाजुला रहा। बताया जा रहा है कुछ नाराज इन्वेस्टर्स ने पीएम मोदी तक शिकायत भेजी है। अब देखना यह है कि इतनी बड़ी गलती पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान किसी अफसर को नापेंगे? इस महाकुंभ के लिए कुछ खास अफसरों की विशेष रूप से नियुक्ति हुई है। सीएम इन्हें नाप भी पाएंगे या उनके करीबी अफसर उन्हें मैनेज कर लेंगे। …लेकिन यह भी देखना होगा कि पीएम मोदी इसे किस तरह से लेते हैं क्योंकि इस साल के अंत में म.प्र. में विधानसभा चुनाव है। म.प्र. में निवेश भी पीएम मोदी को देखकर ही किया जा रहा है जिसे खुले तौर पर कई निवेशकों ने बोला भी है।

ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में सोमवार को सुबह 8.30 बजे भी जो प्रवासी भारतीय मेहमान पहुंचे उन्हें बैठने को जगह नहीं मिली। अमेरिका से आई जूली जैन ने कहा हम 8.30 बजे आए थे। हमें कहा गया कि हॉल पैक हो गया है, आप टीवी पर देख ले। अरे, मुझे टीवी पर देखना होता तो मैं इतना पैसा खर्च करके यहां थोड़ी ही आती। घर पर ही बैठकर टीवी पर देख लेती। इतने लोगों ने कह दिया है कि हम इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगे। कई अधिकारी अंदर बैठे हैं और हम लोग बाहर खड़े हैं।

ब्रिटेन से आने वाली वीना सिंह का कहना है, मैं 9 बजे आई तो कह दिया हॉल में जगह नहीं है। मेरा यह पूछना है कि जब हमारा रजिस्ट्रेशन हुआ तभी हम यहां आए। सरकार को रजिस्ट्रेशन के आधार पर आने वाले लोगों के नंबर तो पता थे, तो फिर उनके बैठने की जगह पहले ही क्यों नहीं की गई। हमें न तो चाय-पानी के लिए पूछा गया और न ही वॉशरूम की फैसिलिटी ठीक मिली। …ऐसा नहीं है कि जूली जैन या वीना सिंह ही नाराज है, कुछ अन्य मेहमान है जिन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

दूसरी तरफ देखे तो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने कई लोगों ने कार्यक्रम को लेकर तारीफ भी की। नाइजीरिया से आए अर्पित का कहना था पहले म.प्र. के लिए कहा जाता था यहां सड़कों पर काफी गड्ढे हैं और होते भी थे। अब जब से आप (शिवराजसिंह) यहां आए हैं तो सड़के तो काफी बढि़या हो गई है। नाइजीरिया से ही आए एक अन्य मेहमान का कहना था इंदौर में हमारी काफी अच्छी मेहमाननवाजी हुई। इंदौर का नाम पूरे विश्व में जाएगा। कई अन्य लोगों ने इंदौर व इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तारीफ की।

नरेंद्र मोदी ने इंदौर की फिर एक बार की तारीफ, बांध दिया समां

प्रवासी भारतीयों को इंदौर आने का खुद निमंत्रण देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा इंदौर एक शहर नहीं नया दौर है। इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने शहर के खानपान व लोगों की तारीफ भी की। उन्होंने निवेशकों से यहां आकर कामकाज शुरू करने की बात भी कही। देखा जाए तो अधिकांश प्रवासी भारतीय नरेंद्र मोदी को देखकर ही इस कार्यक्रम में आए जो उन्होंने खुलकर कहा भी। जिस तरह से सम्मेलन में मोदी प्रवासी भारतीय निवेशकों से मिले तो उनसे मिलने वाले मेहमान गदगद हो गए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page