पेशाबकांड के पीडि़त के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने पैर धोए व पानी सिर से लगाया…डैमेज कंट्रोल में जुटे मामा

विहान हिंदुस्तान न्यूज

भाजपा कार्यकर्ता रहे प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी व्यक्ति दशमत रावत पर पेशाब कर वीडियो बनाना म.प्र. सरकार पर भारी पड़ रहा है। डैमेज कंट्रोल के लिए पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है जिसमें पार्टी अध्यक्ष वी.सी. शर्मा द्वारा तीन विधायकों की जांच कमेटी बनाना भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है।

इसी तरह मामा ​के नाम से ख्यात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पीडि़त व्यक्ति को सीएम हाउस बुलाकर उसके पैर धोए और पानी सिर से लगाया। गुरुवार को सुबह शिवराजसिंह चौहान ने दशमश को सीएम हाउस बुलाया और उसे बाकायदा सोफे पर बैठाया। खुद नीचे लगे आसन पर बैठे और दशमश के पैर धोए। पैर धोने के बाद पानी सिर से लगाया। शिवराजसिंह चौहान ने दशमश को तिलक लगाकर भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। दशमश को देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के समक्ष खड़ा कर शिवराज ने जनता के लिए एक संदेश भी दिया। सीएम ने कहा जो भी घटना घटी वह निंदनीय है। उधर, बात यह आ रही है कि बुधवार रात को सीधी विधायक दशमश के घर गए लेकिन वहां उन्हें जनता का काफी विरोध सहना पड़ा। कुछ महिलाओं ने तो चप्पल भी दिखाई। पेशाबकांड की घटना से भाजपा को जो नुकसान संभावित है उसे रोकने में बड़े नेता जुट गए हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page