म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनी तो स्कूली बच्चों को हर माह देगी 1500 रुपये, छात्रों के नाम पर घरवालों का वोटबैंक बनाने पर नजर

विहान हिंदुस्तान न्यूज

म.प्र. में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह स्कूली बच्चों को 500 रुपये से 1500 रुपये हर माह देगी। यह राशि पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ​दी जाएगी। यह घोषणा आज मंडला में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने की। इस दौरान म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे।

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार बनी तो पढ़ो-पढ़ाओं योजना के तहत हम स्कूली बच्चों को 500 रु. से लेकर 1500 रु. तक की राशि देंगे। पहली से 8वीं तक के छात्रों को 500 रुपए, 9वीं-10वीं के बच्चों को एक हजार रु. और 11वीं-12वीं के छात्रों को 1500 रु. हर माह दिए जाएंगे। कांग्रेस को लगता है उसका यह वादा भाजपा की लाड़ली बहना योजना पर भारी पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह भी बहनों को हर माह 1500 रुपये देने का वादा कर चुकी है। शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना में 3000 रुपए किए जाने का वादा किया है। ऐसे में कांग्रेस ने स्कूल स्टूडेंट्स के माध्यम से हर घर में 500 रु. से 1500 रुपए की राशि पहुंचाकर युवा मतदाताओं के साथ परिजनों को आकर्षित करने की योजना बना डाली। कई 11वीं-12वीं के छात्र पहली बार वोट डालने वालों की सूची में भी हैं जिससे उनका रूझान कांग्रेस की तरफ आ सकता है। अब देखना यह है कि कांग्रेस का यह स्ट्रोक मतदाता किस तरह से लेते हैं। म.प्र. में 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page