अब रूस ने 10 अमेरिकी राजनयिकों को निकाला

अमेरिका के खिलाफ अब रूस ने जवाबी कार्रवाई की है। रूस ने शनिवार को अमेरिका के १0 रायनयिकों को निष्कासित कर दिया है और आठ वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। रूस ने जिन अमेरिकी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है उनमें अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक और अमेरिका के अटर्नी जनरल शामिल हैं। अमेरिका ने एक दिन पहले ही रूस के कई अधिकारियों के खिलाफ कुछ इसी तरह की कार्रवाई की थी।
दोनों देशों ने ये कदम ऐसे वक्त उठाया है जब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। इस तनाव की असली वजह यूक्रेन भी माना जा रहा है। रूस बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को यूक्रेन की सीमा के पास जमा कर रहा है जिससे अमेरिका में नाराजगी है। अमेरिका ने भी अपने लड़ाकू जहाजों को ब्लैक सी की ओर भेजा है हालांकि इसे लेकर रूस ने उसे चेतावनी दी है। अमेरिका और रूस के बीच जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ज्यादा तनाव बढ़ना शुरू हुए हैं। असल में जो बाइडेन ने फरवरी माह में ही अपनी विदेश नीति को लेकर दिए भाषण में स्पष्ट कर दिया था रूस का सामना किया जाएगा। रूस पर आरोप ये लगते हैं कि वह अपने पड़ोसी मुल्कों को अपने मुताबिक चलाना चाहता है और जो नहीं मानता है उसपर वह दबाव बनाता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page