पुलिस ने क्वींस कॉलेज की बस जब्त की, इमरजेंसी गेट खुलने से छात्रा के गिरने पर ड्राइवर को बनाया आरोपी…बैग ने बचाई थीं जान

थाने पर खड़ी क्वींस कॉलेज की जब्त बस

विहान हिंदुस्तान न्यूज

करीब एक सप्ताह पहले इंदौर के क्वींस कॉलेज की चलती बस (MP09 PA0470) से एक छात्रा प्रियांशी चौरसिया (10) तब गिर गई थी जब एकाएक बस का इमरजेंसी गेट खुल गया था। प्रियांशी इस हादसे में बाल-बाल बच गई क्योंकि वह पीठ के बल गिरी लेकिन पीछे बैग टंगा होने के कारण बड़ी चोट नहीं आई और एक बड़ा कारण पीछे से जो वाहन आ रहे थे वह कुछ दूर थे। प्रियांशी को बचाने में पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी व अपने जमाने के ख्यात पहलवान नरेश वर्मा (मुन्ना पहलवान) का भी बड़ा योगदान था जिन्होंने तुरंत दौड़कर पीछे से आ रहे वाहनों को रोका था। इस घटना के बाद आज भंवरकुआ थाना पुलिस ने बस जब्त कर ली है और ड्राइवर को आरोपी बनाया है।

इस घटना में प्रियांशी चौरसिया करीब 6 फीट की ऊंचाई से तब गिर पड़ी थी जब बस लगभग 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चल रही थी। प्रियांशी के पैरों में चोट आई थी। इस घटना को विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम ने सबसे पहले उठाया था जिसके बाद कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आरटीओ व एक तहसीलदार को भेजकर जांच कराई। जांच के बाद आरटीओ ने ड्राइवर का लाइसेंस ​सस्पेंड कर बस का फिटनेस निरस्त कर दिया था। घटना वाले दिन ही रात तक जब प्रियांशी के परिजनों ने ​पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई तो नरेश वर्मा ने जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए रिपोर्ट लिखवाई थी। टीआई शशिकांत चौरसिया ने इसे अच्छी पहल बताकर रिपोर्ट दर्ज की थी हालांकि प्रियांशी के परिजन पुलिस प्रकरण से दूर ही रहे। नरेश वर्मा के द्वारा एफआईआर कराने के बाद पुलिस ने आज बस जब्त कर ली जिसकी पुष्टि भंवरकुआ थाने ने की है। इस मामले में न्यायालयीन प्रक्रिया की जा रही है। बताया जाता है पुलिस स्कूल संचालक रमेश मूलचंदानी व प्राचार्य गीता सोमशेखरन से भी पूछताछ कर सकती है। पूरे मामले में यह देखा गया कि बस ओवरलोड थी और दरवाजों को लेकर स्कूल स्टॉफ गैर जिम्मेदार था। यह तो ठीक रहा कि प्रियांशी सिर के बल नहीं गिरी या फिर पीछे से वाहन नहीं आया जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह भी देखने में आया है कि जिन स्टूडेंट्स के साथ बड़ा हादसा होता है उनके परिजन न्याय की गुहार के लिए प्रशासन-पुलिस-न्यायालय जाते है अन्यथा वे स्कूल की गलती को नजरअंदाज कर देते हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page