क्वींस कॉलेज की बस का राजीव गांधी चौराहे पर एकाएक इमरजेंसी गेट खुला, छात्रा नीचे गिरी…प्रत्यक्षदर्शी बोले- नया जीवन मिला

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची से बात करते स्टॉफ के सदस्य व अन्य

मुनीष शर्मा, विहान हिंदुस्तान न्यूज

प्राइवेट स्कूलों की बसों में किस तरह गैर जिम्मेदारी बरती जाती है उसका ताजा उदाहरण सोमवार को सुबह 7.15 बजे देखने को मिला जब क्वींस कॉलेज की बस का इमरजेंसी गेट एकाएक खुल गया। गेट खुलते ही एक छात्रा नीचे गिर गई। वह तो ठीक रहा कि पीछे से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था और न ही छात्रा सिर के बल गिरी जिससे उसकी जान बच गई। यह जरूर है कि छात्रा को पैरों में चोट आई है जिसका चौराहे पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। ड्राइवर-कंडक्टर की बातचीत से पता चलता है कि स्कूल से बस के निकलते समय इमरजेंसी गेट चेक नहीं किया गया। अब जिला प्रशासन और आरटीओ की तरफ सभी की निगाहे रहेगी कि वे इस घटना को कितनी गंभीरता से लेते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है छात्रा को नया जीवन मिला है।

सुबह क्वींस कॉलेज की एक बस MP09-PA 0470 सुबह करीब 7.15 बजे बिजलपुर की तरफ से खंडवा रोड स्थित स्कूल की तरफ जा रही थी। राजीव गांधी चौराहे पर बस जब पहुंची तो हल्के टर्न पर बस का इमरजेंसी गेट (पीछे वाला) एकाएक खुल गया। गेट के खुलते ही एक छात्रा नीचे गिर गई। करीब छह फीट की हाईट से छात्रा नीचे गिरी। इतना होने के बाद भी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को पता नहीं चला और वे घटनास्थल से करीब 100 फीट दूर तक बस ले गए। सड़क पर चल रहे कुछ लोगों ने तथा बस के अंदर बैठे बच्चों ने जब छात्रा के गिरने की बात कही तब जाकर बस रोकी गई। तब तक लोगों ने छात्रा को सड़क से उठाकर चौराहे पर बैठाया। छात्रा के दोनों पैरों से खून बह रहा था। बस में बैठा क्वींस कॉलेज का स्टॉफ भी नीचे उतर आया। ड्राइवर-कंडक्टर से FIRST-AID-BOX (प्राथमिक उपचार) बुलाया गया। बस से गिरने पर छात्रा काफी घबराई हुई थी, वह धूज रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बस में बैठाकर स्कूल ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को बस तक ले जाता स्टॉफ

द मिलेनियम स्कूल की प्राचार्य ने संभाला…

घटना के तुरंत बाद ही द मिलेनियम स्कूल की प्राचार्य संगीता उप्पल भी मौके पर पहुंचीं। वे कार से अपने स्कूल जा रही थी लेकिन छात्रा को घायल अवस्था में देखकर रूक गई। उन्होंने छात्रा को दिलासा दिलाया और प्राथमिक उपचार में मदद की। संगीता उप्पल ने यह भी कहा कि अस्पताल ले जाना हो तो मैं अपनी कार से ले चलती हूं हालांकि क्वींस कॉलेज के स्टॉफ ने बच्ची के ठीक होने की बात कहते हुए उसे स्कूल ले जाने की बात कही।

प्रत्यक्षदर्शी बोले – पीछे से कोई वाहन नहीं आया यह ठीक रहा

प्रत्यक्षदर्शी नरेश वर्मा

मौके पर पहुंचे विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम से प्रत्यक्षदर्शी नरेश वर्मा ने बात करते हुए कहा मैं सुबह पैदल घूमते हुए राजीव गांधी चौराहे आया था। चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि मेरे सामने क्वींस कॉलेज स्कूल की बस निकली। बस से एकाएक जब छात्रा नीचे गिरी तो मैंने बस रोकने के लिए आवाज लगाई। बच्ची को तुरंत सहारा दिया ताकि पीछे से कोई वाहन आकर उसे टक्कर न मार दें। यह तो ठीक रहा कि पीछे से कोई वाहन नहीं आया और बच्ची भी सिर के बल नीचे नहीं गिरी। जिस तरह से बच्ची नीचे गिरी व बच गई यह बहुत बड़ा चमत्कार है। यह एक तरह से बच्ची का नया जीवन ही कहा जाएगा। मैं कलेक्टर और थाना प्रभारी को भी क्वींस कॉलेज स्कूल की लापरवाही को लेकर शिकायत करूंगा। बस का इमरजेंसी गेट कैसे खुल गया इसकी जांच होना चाहिए। मौके पर ड्राइवर-कंडक्टर खुद बात करते हुए पाए गए कि पहले से ही यह गेट खुला रह गया होगा।

कैमरे में ये बात करते हुए कैद हुए ड्राइवर-कंडक्टर

विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम वह वीडियो भी जारी कर रहा है जिसमें ड्राइवर-कंडक्टर घटनास्थल पर आपस में बात कर रहे हैं। गेट खुले रहने को लेकर वे कह रहे हैं कल या परसो किसी ने गेट खोला होगा। वीडियो में छात्रा के प्राथमिक उपचार के दौरान क्वींस कॉलेज का स्टॉफ, द मिलेनियम स्कूल की प्राचार्य संगीता उप्पल व अन्य लोग भी देखें जा सकते हैं।  

  

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page