अवैध कॉलोनियों को पनपने न दें- राजेश उदावत

विहान हिंदुस्तान न्यूज

एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने अफसरों को स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और जनता की परेशानियों का निराकरण करें। उन्होंने अवैध कॉलोनियों को नहीं बसने देने की भी बात कहीं। श्री उदावत ने स्पष्ट किया अवैध कॉलोनी बसाने वाले सिर्फ अपना तात्कालिक लाभ देखते हैं और गायब हो जाते हैं, बाद में भुगतना जनता को होता है।

झोन क्रमांक 18 में आने वाले वार्ड क्रमांक 51 एवं 52 में भवन अनुज्ञा शाखा एवं कॉलोनी सेल के अधिकारियों के साथ श्री उदावत ने मौका निरीक्षण करते हुए ये बात कहीं। इस दौरान निम्नानुसार निर्देश भी उन्होंने दिए।

  1. वार्ड 51 अंतर्गत ग्राम मूसाखेड़ी सर्वे क्रमांक 136 पार्ट बैग फैक्ट्री पर किए जा अवैध भवन निर्माण एवं अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।
  2. वार्ड 51 अंतर्गत ग्राम मूसाखेड़ी सर्वे क्रमांक 345 पार्ट पर किए जा रहे अवैध क्रय विक्रय एवं विभाजन कर अवैध कॉलोनी निर्माण की जांच करने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।
  3. वार्ड 52 अंतर्गत ग्राम मूसाखेड़ी सर्वे क्रमांक 219 एवं 220 पर किए जा रहे अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं उपयंत्री कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page