कैप्टन अमरिंदर ने मुफ्त बिजली कनेक्शन देने से मना किया इसलिए उनका कटा कांग्रेस से कनेक्शन


विहान हिंदुस्तान न्यूज
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक खुलासा किया। यह खुलासा उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर था। यदि राहुल गांधी की बात का सार निकाले तो कैप्टन अमरिंदर ने हाईकमान के गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के निर्देश नहीं माने इसलिए पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद खोना पड़ा और फिर कांग्रेस से उनका कनेक्शन कट गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार खुलासा कैप्टन अमरिंदर को लेकर कोई खुलासा किया है। 20 फरवरी को होने वाले आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज वे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया। इसका कारण यह है कि वे गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए राजी नहीं हुए। वे कहते रहे कि बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट हैं। अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। राहुल ने कहा कि हमने उनसे कहा आप (अमरिंदर) पंजाब के चीफ मिनिस्टर हो, आपका पंजाब की जनता के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं है क्या? यही सवाल मैंने चन्नी जी से पूछा कि आप सीएम बने हैं और बिजली माफी का पंजाब के करीब लोगों का मामला है। इसको आप देखकर ठीक करिए। चन्नी जी ने ये नहीं कहा कि हमारा कॉन्ट्रैक्ट है किसी के साथ। चन्नी जी ने एकदम 1500 करोड़ रुपये 20 लाख परिवारों के माफ कर दिए।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page