अमेठी के साथ इस बार कर्नाटक या तेलंगाना से चुनाव लड़ेंगे राहुल, वायनाड सीट पर लेफ्ट ने किया उम्मीदवार घोषित

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपनी पुरानी अमेठी सीट को इस बार जीतना चाहते हैं। हालांकि राहुल केरल के वायनाड के बजाय इस बार कर्नाटक या तेलंगाना की किसी सीट से भी नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वायनाड से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। यही नहीं पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट से भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

जो जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस से राय-मशवरा करने के बाद ही कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम वायनाड सीट से उतारा है। बात यदि राहुल गांधी की करें तो उनकी कर्नाटक या तेलंगाना में किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करवाई जा रही है जबकि उनकी परंपरागत अमेठी सीट पर वे इस बार भी दांव आजमाएंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया था। यदि इस बार राहुल अमेठी सीट से नहीं लड़ते हैं तो वे रणछोड़ दास कहलाएंगे और साथ ही इसका विपरीत असर कांग्रेस खेमे में भी होगा। सपा के साथ गठबंधन होने से कांग्रेस इस बार उत्तर प्रदेश में पहले की अपेक्षा खुद को मजबूत मान रही है जिससे अमेठी सीट पर किसी अन्य को खड़ा करना उचित भी नहीं रहेगा। रायबरेली सीट पर जरूर प्रियंका गांधी का नाम आगे किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रियंका के चुनाव में उतरने से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में कुछ बल भी मिलेगा। रायबरेली सीट पर अभी तक उनकी मां व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी जीतती आ रही है। 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक ही सीट कांग्रेस ने जीती थी और वह भी रायबरेली की थी।

केरल में भाजपा जमा रही अपनी पकड़, कल पीएम पहुंचेंगे

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की सरकार है जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी शामिल है। लोकसभा चुनाव के लिए उसने वायनाड से सीनियर नेता एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा किसी भी तरह केरल में अपना वर्चस्व हासिल करना चा​हती है। कल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर पहुंच रहे हैं। पिछले दो माह में यह प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा केरल दौरा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page