वायनाड से तो चुनाव लड़ेंगे ही राहुल गांधी, स्क्रीनिंग कमेटी में नाम आया, लेफ्ट पहले ही खड़ा कर चुका है अपना उम्मीदवार

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिर एक बार केरल के वायनाड से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में उनका नाम पहुंचा है और माना जा रहा है जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी। आपको बता दें वायनाड सीट से पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (लेफ्ट) ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था जिससे यह बात भी आ रही है कि केरल में इंडिया गठबंधन फेल हो रहा है।

अपनी यात्रा पर निकले राहुल गांधी भीड़ को तो अपनी तरफ खींच रहे हैं लेकिन इस भीड़ में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने वाले कितने लोग होंगे इस बारे में कहना मुश्किल है। पहले भी राहुल गांधी की यात्रा जहां-जहां से निकली वहां कांग्रेस कोई विशेष करिश्मा नहीं दिखा पाई। इस बार चर्चा तो इस बात पर भी है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? लड़ेंगे तो अमेठी सीट से ही लड़ेंगे या सीट बदलेंगे? सोनिया गांधी के रायबरेली सीट खाली होने से क्या वे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं? एक बात यह भी है कि कांग्रेस इस बार प्रियंका गांधी को टिकट देगी क्या? यह टिकट यदि स्मृति ईरानी के सामने दिया जाता है तो मुकाबला और भी रोचक हो सकता है। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराया था लेकिन राहुल वायनाड सीट से चुनाव जीत गए थे। इस बार उनके सामने लेफ्ट ने पहले ही दिक्कत खड़ी कर दी जब उसने वायनाड से अपना उम्मीदवार पहले ही उतार दिया। इससे केरल में इंडिया गठबंधन के समाप्त होने के संकेत भी देखे जा रहे हैं। यह बात जरूर है कि आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हुए सीट शेयर कर ली है। भाजपा ने अपनी पहली सूची 195 सदस्यों की जारी कर दी है जिसमें स्मृति ईरानी का नाम अमेठी उम्मीदवार के रूप में है यानी भाजपा ने तो अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया अब कांग्रेस की बारी है। स्मृति ईरानी लगातार राहुल गांधी को चुनौती दे रही है और यह भी कह रही है कि कांग्रेस को उनका नाम घोषित करने में भय लग रहा है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page