अमेरिका में राहुल गांधी बोले- 1980 में जैसा दलितों के साथ व्यवहार होता था, आज मुस्लिमों के साथ हो रहा है

विहान हिंदुस्तान न्यूज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की वहीं यह भी कहा कि देश में मुस्लिमों के साथ नफरतभरा व्यवहार हो रहा है। राहुल ने कहा 1980 के दशक में जिस तरह से दलितों के साथ व्यवहार होता था आज मुस्लिमों के साथ हो रहा है। उधर, जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष सोफी युसूफ ने राहुल की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि देश में मुस्लिम खुश है और नरेंद्र मोदी के साथ है। राहुल को विदेशों में जाकर भारत के लिए गलत बयानी नहीं करना चाहिए।

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारत में मुस्लिम ही नहीं सभी अल्पसंख्यक समुदाय सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी परेशान हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा जिस तरह 1980 के दशक में दलितों पर हमले होते थे वैसे ही हमले आज भारत में मुसलमानों पर होते हैं। राहुल गांधी ने यह बात तब कही जब उनसे बे एरिया मुस्लिम कमेटी की तरफ से मोहम्मद खान ने एक सवाल किया था। खान ने पूछा था कि आज मुस्लिम समुदाय अपनी सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व रूप से डरा हुआ है, लिंचिंग हो या मुसलमानों के निर्दोष बच्चों को जेल में डालने का मामला हो, आप भारतीय मुसलमानों को क्या उम्मीद देंगे? कैसे हम सामान्य हालत में फिर से पहुंचेंगे? इस प्रश्न पर राहुल गांधी ने जवाब दिया जिस स्थिति में मुस्लिम समुदाय है, मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि देश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय, सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। राहुल ने यह भी कहा असल में देश का गरीब आदमी जब चंद अमीर लोगो को देखता है तो वह ऐसा ही महसूस करता है जैसा आप कर रहे हैं। वह सोचता है कि ऐसा कैसे हो गया कि पांच लोगों के पास लाखों-करोड़ों हैं और हमारे पास खाने को भी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा नफरत के साथ नफरत को नहीं खत्म किया जा सकता है। ये सिर्फ प्यार और मोहब्बत से ही संभव है। भारत में नफरत को फैलाना इतना आसान होगा इस बात की कल्पना भी नहीं की थी। आम भारतीय ऐसा नहीं हैं। वे एक-दूसरे को नफरत करने या मारने में यकीन नहीं रखते हैं। ये कुछ चंद लोग हैं जो सत्ता पर काबिज हो गए हैं और जिनका मीडिया पर नियंत्रण हो गया है। उन्हें बड़े बिग मनी का समर्थन हासिल है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। ये देश में होता रहा है। उदाहरण के लिए आज जो भारत में मुस्लिम समुदाय के साथ घटित हो रहा है, 1980 के दशक में दलित समुदाय के साथ हुआ। इसलिए ये होता रहा है और हमें इसे चुनौती देना होगी और हम इसके खिलाफ मोहब्बत के साथ संघर्ष करना होगा, नफरत के साथ नहीं। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके सामने भगवान आ जाए तो वे भगवान को भी समझाइश देने लग जाएंगे।

आज अल्पसंख्यक नरेंद्र मोदी के साथ खुश हैं..

जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष सोफी युसूफ ने विहान हिंदुस्तान डॉटकॉम से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। उनका कहना है पहली बात तो राहुल को विदेशों में जाकर भारत देश की बुराई नहीं करना चाहिए। उन्हें सही बात बताना चाहिए न कि गलत संदेश विश्व को देना चाहिए। मैं खुद मुस्लिम हूं और मैं देख रहा हूं भारत में मुस्लिम खुश हैं और नरेंद्र मोदी के साथ हैं। नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो नारा दिया है उसमें सभी मजहब के लोगो को जोड़ा है। राहुल गांधी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि 1980 में दलितों के साथ बुरा व्यवहार होता था। 1980 में कांग्रेस की ही सरकार थी। ये वहीं कांग्रेस की सरकार है जिसके राज में 1983 में हमारे 3000 सिख भाईयों को मारा गया। राहुल यह जान लें कि आज भारत का नाम पूरे विश्व में इज्जत से लिया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अन्य राष्ट्राध्यक्ष पैर छूते हैं या फिर उन्हें विश्व का बोस बताते हैं। यह नरेंद्र मोदी के साथ पूरे भारत देश का सम्मान है। राहुल गांधी यह समझ लें कि देश के 25 करोड़ मुसलमानों के साथ सभी अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ हैं।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page