दोपहर में राहुल का पीएम पनौती, शाम को ईडी का एक्शन बना चुनौती, 751 करोड़ रु. की संपत्ति कुर्क, सोनिया भी घेरे में

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों ही जोर लगा रहे हैं। इस दौरान राजनेताओं के बयानों पर भी विवाद हो रहा है। राजनेताओं के बयान और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व सीबीआई पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे ही दोपहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्वकप क्रिकेट मैच को लेकर पनौती शब्द का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। यह एक संयोग ही है कि राहुल ने दोपहर को यह बयान दिया और शाम को ईडी ने 751 करोड़ रु. की जो संपत्ति कुर्क की है उसमें राहुल गांधी व सोनिया गांधी दोनों घेरे में है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजीएल) की करोड़ों रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क करने का आदेश आज जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि जब्त की गई संपत्ति में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई स्थानों की प्रापर्टी है जिसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है। ईडी ने यह भी कहा कि यंग इंडिया की प्रापर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है। आपको बता दें 26 जून 2014 के आदेश के तहत एक निजी शिकायत का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी प्रक्रिया के तहत मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की गई थी। इस दौरान न्यायालय ने यंग इंडिया सहित 7 आरोपियों ने प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 406 के तहत आपराधिक विश्वासघात, आईपीसी की धारा 403 के तहत संपत्ति और धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश, आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी व बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना, बेईमान से संपत्ति का दुरुपयोग करने के अपराध किए हैं। यंग इंडिया से सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जुड़े हैं जिनसे ईडी ने पूछताछ भी की थी।

उधर, मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर के बायतु में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने भारत की हार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए उन्हें पनौती मोदी बताया। राहुल ने कहा पीएम मतलब पनौती मोदी, अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, हरवा दिया। राहुल ने यह भी कहा कि टीवी वाले यह नहीं कहेंगे मगर जनता जानती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर काफी विवाद छिड़ गया है और उन्हें भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने को कहा है। कहा जा रहा है राहुल गांधी के इस बयान और ईडी की कार्रवाई का राजस्थान के चुनाव पर काफी असर हो सकता है।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page