राजा रामन्ना प्रगत औद्योगिक केंद्र पर महाराजा रंजीत सिंह छात्रों का शैक्षणिक अवलोकन

विहान हिंदुस्तान न्यूज

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज आप प्रोफेशनल साइंसेस इंदौर के 25 छात्रों ने इंदौर में स्थित राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर आर केट) का शैक्षणिक अवलोकन किया गया l इस अवलोकन का उद्देश्य छात्रों को कैट में विकसित किया जा रहे उन्नत स्वदेशी वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

इस भ्रमण के माध्यम से परमाणु विज्ञान, स्वदेशी प्रौद्योगिकी और केट में किए गए उन्नत अनुसंधान के अन्य क्षेत्रों के बारे में छात्रों की समझ को विकसित करना तथा छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुसंधान में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था। अवलोकन के दौरान यह भी समझाया गया कि कक्षाओं में सीखी गई सैद्धांतिक अवधारणाओं को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग से परिचित कराना था l इस दौरान महाविद्यालय की फैकल्टी डॉ शीतल भसीन व डॉ गीता सूरी भी उपस्थित थी।

You may have missed

ArabicChinese (Simplified)DutchEnglishFrenchGermanGujaratiHindiItalianMalayalamMarathiNepaliPortugueseRussianSpanishUkrainianUrdu

You cannot copy content of this page